बुराई पर अच्छाई की जीत होगी... मां दुर्गा का नाम लेकर हमास पर टूट पड़ा इजरायल, दुनिया हैरान

Israel
Prabhasakshi
अभिनय आकाश । Oct 21 2023 6:16PM

इजरायल ने नवरात्रि और दुर्गा पूजा के जरिए भारत के लोगों का दिल जीतने की कोशिश की है। भारत में इजरायल के राजदूत नोर गिलोन ने कहा कि मेरे सभी प्रिय भारतीय मित्रों को नवरात्रि और दुर्गापूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ।

इजराइल और फिलिस्तीनी समूह हमास के बीच युद्ध शनिवार को लगातार 15वें दिन में प्रवेश कर गया। हमास के हमलों में 1,400 से अधिक इजरायली मारे गए हैं, जबकि फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इजरायल की जवाबी कार्रवाई में कम से कम 4,137 फिलिस्तीनी मारे गए हैं। हमास को खत्म करने की कसम खाने के बाद इजराइल गाजा पट्टी पर हवाई हमले कर रहा है। फ़िलिस्तीनियों के लिए मानवीय सहायता ले जाने वाले ट्रक राफ़ा सीमा पार खुलने के बाद शनिवार को मिस्र से गाजा पट्टी में प्रवेश कर गए। 

इसे भी पढ़ें: Israel Hamas: युद्ध से अचानक भागे मुस्लिम देश? चप्पे-चप्पे में फैले अमेरिकी कमांडो

ब्रिटिश विदेश सचिव जेम्स क्लेवरली ने शनिवार को कहा कि उन्होंने इजरायली सरकार से अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुसार कार्य करने और गाजा में नागरिक जीवन की रक्षा करने के अपने कर्तव्य के बारे में और अपनी सेना से संयम बरतने के बारे में बात की थी। दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने शनिवार को काहिरा शांति शिखर सम्मेलन में एक भाषण में कहा कि देशों को इजरायल-हमास संघर्ष के दोनों पक्षों को हथियारों की आपूर्ति करने से बचना चाहिए। इजरायल हमास युद्ध में दुनिया की कूटनीति और नजरिए में बदलाव आया है। इजरायल के साथ मजबूती से खड़े रहने वाले अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देश फिलिस्तीन के लोगों के लिए भी चिंतित हैं। भारत, अमेरिका, ब्रिटेन समेत कई देश फिलिस्तीन के लोगों के लिए सहायता का ऐलान किया है। 

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi Exclusive: Israel-Hamas War अब किस दिशा में जा रही है? क्या दोनों ओर के आम लोग ऐसे ही मरते रहेंगे?

पीएम मोदी ने भी फिलिस्तीन के लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त कर दी है। ऐसे में इजरायल ने भी अपनी रणनीति बदली है। भारत को पूरी तरह से अपनी तरफ करने के लिए इजरायल ने नया तरीका ढूढ़ं निकाला है। इजरायल ने नवरात्रि और दुर्गा पूजा के जरिए भारत के लोगों का दिल जीतने की कोशिश की है। भारत में इजरायल के राजदूत नोर गिलोन ने कहा कि  मेरे सभी प्रिय भारतीय मित्रों को नवरात्रि और दुर्गापूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ। जिस प्रकार देवी दुर्गा की शक्तियों ने बुराई पर विजय हासिल करी, उसी प्रकार आज के युग की दुर्गाएँ भी सशक्त हैं और इजरायल भी आतंकवाद के खिलाफ इस कठिन लड़ाई में दृढ़ है। बुराई पर अच्छाई की हमेशा जीत होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़