आतंकवादियों पर इस्लामाबाद की निष्क्रियता, घरेलू दबाव ने ईरान को पाकिस्तान पर हमला करने के लिए किया मजबूर

Islamabad
Creative Common
अभिनय आकाश । Jan 19 2024 5:19PM

दोनों मुस्लिम देशों ने एक-दूसरे के क्षेत्र में 'उग्रवादी' ठिकानों पर बमबारी की, जिससे संयुक्त राज्य अमेरिका और चीन को शांतिदूतों की भूमिका निभाने के लिए प्रेरित होना पड़ा। यहां उन अंतर्निहित कारणों पर एक नजर डाली गई है जिनके कारण संघर्ष शुरू हुआ।

पाकिस्तान और ईरान ने संकेत दिए हैं कि वे नहीं चाहते कि स्थिति और बिगड़े। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज ज़हरा बलूच ने ब्लूमबर्ग से कहा कि वे तनाव नहीं बढ़ाना चाहते। उन्होंने कहा कि हमें भी उनकी ओर से इसी तरह की भावनाएं मिलीं। इसलिए हम इसे आगे बढ़ा रहे हैं। दोनों मुस्लिम देशों ने एक-दूसरे के क्षेत्र में 'उग्रवादी' ठिकानों पर बमबारी की, जिससे संयुक्त राज्य अमेरिका और चीन को शांतिदूतों की भूमिका निभाने के लिए प्रेरित होना पड़ा। यहां उन अंतर्निहित कारणों पर एक नजर डाली गई है जिनके कारण संघर्ष शुरू हुआ।

इसे भी पढ़ें: ईरान पर हमले से पहले पाकिस्तान ने वाशिंगटन से किया था परामर्श? अमेरिका ने दिया ये जवाब

रॉयटर्स ने तीन स्रोतों का हवाला देते हुए बताया कि पाकिस्तान पर ईरानी हमला देश की आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करने के प्रयासों से प्रेरित था, न कि उसकी मध्य पूर्व महत्वाकांक्षाओं को आगे बढ़ाने के लिए। ईरान ने मंगलवार को सुन्नी आतंकवादी समूह जैश अल-अदल को निशाना बनाया। शिया बहुल देश का दावा है कि समूह का इस्लामिक स्टेट से संबंध है क्योंकि इसके कई आतंकवादी अब ख़त्म हो चुके, आईएसआईएस से जुड़े जुनदुल्लाह का हिस्सा थे। यह भड़कना ईरान और पाकिस्तान के बीच अलगाववादी समूहों और दूरदराज के सीमावर्ती क्षेत्रों से सक्रिय इस्लामी आतंकवादियों को लेकर लंबे संघर्ष का परिणाम था। वे अक्सर सरकारी ठिकानों पर हमला करते हैं और दोनों देश एक-दूसरे पर रक्तपात में शामिल होने का आरोप लगाते हैं।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान टीम में एक साथ 3 विदेशी कोच ने दिया इस्तीफा, Team में आए बड़े बदलाव ने थे नाखुश

यूरेशिया ग्रुप के एक विश्लेषक ग्रेगरी ब्रू ने रॉयटर्स को बताया कि ईरान के हमले आतंकवादियों द्वारा की जाने वाली घरेलू हिंसा पर उसकी चिंताओं के कारण शुरू हुए थे। इस्लामिक स्टेट द्वारा ईरान में 3 जनवरी को किए गए हमले के कुछ दिनों बाद यह भड़क उठी है। उन्होंने कहा कि ईरानी नेतृत्व कुछ करने के घरेलू दबाव का जवाब दे रहा है। ईरान ने कहा कि वह अपने लोगों की सुरक्षा और क्षेत्रीय अखंडता को लाल रेखा मानता है। इसने पाकिस्तान से यह भी कहा कि वह अपनी धरती पर हथियारबंद आतंकवादियों को ठिकाना बनाने से रोके।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़