मोहम्मद जवाद ज़रीफ ने कहा, ईरान के साथ जंग लंबा नहीं खींचने की ट्रंप की सोच भ्रम है
ट्रंप ने एक दिन पहले कहा था कि वह ईरान के साथ युद्ध नहीं चाहते हैं और अगर जंग होती है तो यह लंबी नहीं चलेगी। ज़रीफ ने ट्वीट किया कि ईरान के साथ कम अवधि की जंग करना एक भ्रम है।
तेहरान। ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद ज़रीफ ने बृहस्पतिवार को आगाह किया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप यह सोचकर गलती कर रहे हैं कि दोनों देशों के बीच जंग लंबे वक्त तक नहीं चलेगी। ट्रंप ने एक दिन पहले कहा था कि वह ईरान के साथ युद्ध नहीं चाहते हैं और अगर जंग होती है तो यह लंबी नहीं चलेगी। ज़रीफ ने ट्वीट किया कि ईरान के साथ कम अवधि की जंग करना एक भ्रम है।
Misconceptions endanger peace @realDonaldTrump:
— Javad Zarif (@JZarif) June 27, 2019
- Sanctions aren't alternative to war; they ARE war
- "Obliteration"=genocide=war crime
- "Short war" with Iran is an illusion
- Whoever begins war will not be the one ending it
- Negotiations and threats are mutually exclusive
इसे भी पढ़ें: पुतिन, ट्रंप G20 में ईरान और सीरिया संकट पर करेंगे चर्चा
विदेश मंत्री ने यह भी ट्वीट किया कि जो भी युद्ध शुरू करेगा, वो इसे खत्म नहीं कर पाऐगा। गौरतलब है कि ट्रंप ने बुधवार को संकेत दिया था कि अगर टकराव होता है तो हवाई हमले किए जाएंगे और थल सेना का इस्तेमाल नहीं होगा। फॉक्स बिज़नेस न्यूज ने ट्रंप से अमेरिका द्वारा ईरान के साथ युद्ध करने के बारे में सवाल किया था।
इसे भी पढ़ें: अमेरिका के दबाव और अपमान के आगे नहीं झुकेगा ईरान: खामनेई
ट्रंप ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि अमेरिका ईरान के साथ युद्ध नहीं करेगा लेकिन अगर जंग होती है तो अमेरिका बहुत मजबूत स्थिति में है। मैं आपको यह बता सकता हूं कि युद्ध लंबा नहीं खिंचेगा। मैं थल सैनिकों की बात नहीं कर रहा हूं।
अन्य न्यूज़