आत्मरक्षा में की गई कार्रवाई को समझते हैं...पाकिस्तान पर ईरान के एयरस्ट्राइक को लेकर भारत का आया बयान

 Iran airstrike on Pakistan
Creative Common
अभिनय आकाश । Jan 18 2024 12:34PM

मीडिया ब्रीफिंग में रणधीर जयसवाल ने पाकिस्तान में हाल के ईरानी हवाई हमलों के संबंध में सवालों का जवाब देते हुए कहा कि यह ईरान और पाकिस्तान के बीच का मामला है। जहां तक ​​​​भारत का सवाल है, हमारे पास इसके प्रति शून्य सहिष्णुता की एक समझौताहीन स्थिति है। हम उन कार्रवाइयों को समझते हैं जो देश आत्मरक्षा में करते हैं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बुधवार को ईरान और पाकिस्तान के बीच चल रहे मतभेद से दूरी बनाते हुए आतंकवाद पर केंद्र के शून्य-सहिष्णुता रुख और आत्मरक्षा में देश के कार्यों को स्वीकार करने पर जोर दिया। विदेश मंत्रालय के अधिकारी का बयान प्रासंगिक है क्योंकि ईरान ने मंगलवार को पाकिस्तान पर मिसाइलें दागीं और दावा किया कि पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान में आतंकवादी समूह जैश उल-अदल ने उसके क्षेत्र पर हमला किया है। आज पहले एक मीडिया ब्रीफिंग में रणधीर जयसवाल ने पाकिस्तान में हाल के ईरानी हवाई हमलों के संबंध में सवालों का जवाब देते हुए कहा कि यह ईरान और पाकिस्तान के बीच का मामला है। जहां तक ​​​​भारत का सवाल है, हमारे पास इसके प्रति शून्य सहिष्णुता की एक समझौताहीन स्थिति है। हम उन कार्रवाइयों को समझते हैं जो देश आत्मरक्षा में करते हैं।

इसे भी पढ़ें: Pakistan Attack On Iran: खाने को नहीं दाने, चले बम चलाने! एयरस्ट्राइक से जगहंसाई के बाद पाकिस्तान ने ईरान पर मिसाइल गिरा दिया

विदेश मंत्रालय के अधिकारी का बयान ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के एक सदस्य की पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सीमा से लगे देश के अशांत दक्षिण-पूर्वी प्रांत में गोली मारकर हत्या किए जाने के कुछ घंटों बाद आया है। यह हमला मंगलवार को बलूचिस्तान में आतंकवादी समूह जैश उल-अदल के दो ठिकानों पर ईरानी हमलों के बाद हुआ। अब हटाई गई रिपोर्टों में सरकारी ईरानी मीडिया ने कहा कि "सटीक मिसाइल और ड्रोन हमले" सुन्नी आतंकवादी समूह जैश अल-अदल (ईरान में जैश अल-धुलम के रूप में जाना जाता है) के दो गढ़ों को निशाना बनाकर किए गए थे। ईरान ने दावा किया कि उसके मिसाइल हमलों का लक्ष्य उसके क्षेत्र पर हमलों में शामिल आतंकवादी समूहों को निशाना बनाना था, लेकिन पाकिस्तान ने उस स्पष्टीकरण को खारिज कर दिया है और जवाबी कार्रवाई की चेतावनी देते हुए हवाई हमले की कड़ी निंदा की है।

इसे भी पढ़ें: Maldives-China के साथ हो गया बड़ा खेल, भारत खुश तो बहुत होगा

पाकिस्तान ने हमले की पुष्टि करते हुए दावा किया कि हमले में दो बच्चे मारे गए और तीन अन्य घायल हो गए। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने इसे ईरान द्वारा अपने हवाई क्षेत्र का अकारण उल्लंघन बताया। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, जैश उल-अदल ने पहले पाकिस्तान के साथ सीमा क्षेत्र में ईरानी सुरक्षा बलों पर हमले किए थे। एक दिन पहले पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में संदिग्ध आतंकवादी ठिकानों पर तेहरान के हवाई हमले के जवाब में पाकिस्तान ने भी बुधवार को ईरान से अपने राजदूत को वापस बुला लिया और सभी उच्च-स्तरीय यात्राओं को निलंबित कर दिया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़