दक्षिण सूडान में शांतिरक्षक मिशन के बाद वापस लौटे भारतीय सैनिक

Indian soldiers returning after peacekeeping mission in South Sudan
ankit@prabhasakshi.com । Feb 27 2018 4:25PM

युद्धग्रस्त दक्षिण सूडान में अपना शांतिरक्षक मिशन सफलतापूर्वक समाप्त करने के बाद सेना की 62 वीं इंडियन होरिजेन्टल मिलिट्री इंजीनियरिंग कंपनी (एचएमईसी) के करीब 200 सैनिक वापस भारत लौट आए हैं।

मुंबई। युद्धग्रस्त दक्षिण सूडान में अपना शांतिरक्षक मिशन सफलतापूर्वक समाप्त करने के बाद सेना की 62 वीं इंडियन होरिजेन्टल मिलिट्री इंजीनियरिंग कंपनी (एचएमईसी) के करीब 200 सैनिक वापस भारत लौट आए हैं। शांतिरक्षक मिशन में हिस्सा लेने वाले सेना के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘ये सैनिक दक्षिण सूडान में तैनात थे जिन्हें 2011 में पड़ोसी सूडान से स्वतंत्रता मिली थी लेकिन यहां नागरिक संघर्ष शुरू हो गया और अर्थव्यवस्था ध्वस्त हो गयी।’’ उन्होंने बताया कि इस महीने की शुरूआत में करीब 200 एचएमईसी सदस्य दक्षिण सूडान से दिल्ली लौट आए और करीब 60 और अगले सप्ताह वापस आ जाएंगे।

अधिकारी ने बताया, ‘‘दक्षिण सूडान में संयुक्त राष्ट्र मिशन (यूएनएमआईएसएस) के तहत जवानों ने सड़कों की मरम्मत, रनवे, पुलों के आपात मरम्मतों और भारी संख्या में आश्रय गृहों के निर्माण एवं रखरखाव कार्य में मदद की है।’’ शांतिरक्षक मिशन में शामिल रहने वाले एक परियोजना अधिकारी मेजर अभिषेक मिश्रा ने बताया कि भारतीय जवानों ने दक्षिण सूडान में विभिन्न प्रशासनिक कार्यों में भी लोगों की मदद की। उन्होंने बताया, ‘‘यह हम सभी लोगों के लिए घर से दूर यह एक लंबी यात्रा थी। हर कोई घर लौटने को लेकर खुश है। यह अपने परिवारों के साथ एक अच्छा पुनर्मिलन होगा।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़