सिंगापुर में पुलिस अधिकारियों और चिकित्सक से अभद्रता के मामले में भारतीय मूल के व्यक्ति पर जुर्माना

hospital
ANI

आपातकालीन विभाग से बाहर ले जाते समय भी वह सहायक पुलिस अधिकारी पर चिल्लाता रहा। अस्पताल के बाहर भी उसने पुलिस कर्मियों से कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

सिंगापुर के एक अस्पताल में उपचाराधीन भारतीय मूल के व्यक्ति पर एक सुरक्षा अधिकारी, पुलिस अधिकारियों और उसका उपचार कर रहे चिकित्सक के साथ अभद्रता करने के आरोप में सात हजार सिंगापुर डॉलर का जुर्माना लगाया गया है।

‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ की खबर के अनुसार, मोहनराजन मोहन (30) ने बुधवार को उत्पीड़न से संरक्षण अधिनियम के तहत दो आरोपों में दोष स्वीकार कर लिया। राज्य अभियोजन अधिकारी ए. मजीद यूसुफ ने बताया कि 14 अप्रैल को मोहनराजन को बेहोशी की हालत में ‘टैन टॉक सेंग’ अस्पताल ले जाया गया था।

अस्पताल के दुर्घटना एवं आपातकालीन विभाग में चिकित्सकों के जांच करते समय उसे होश आ गया। अभियोजक ने कहा कि मोहनराजन नशे में था। उसने अस्पताल से छुट्टी देने पर जोर दिया और चिकित्सक तथा स्वास्थ्य कर्मियों के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी।

इस दौरान उसे शांत कराने पहुंचे एक सहायक पुलिस अधिकारी से भी मोहनराजन ने अभद्र का प्रयोग किया। आपातकालीन विभाग से बाहर ले जाते समय भी वह सहायक पुलिस अधिकारी पर चिल्लाता रहा। अस्पताल के बाहर भी उसने पुलिस कर्मियों से कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ की खबर के अनुसार, अपने बचाव में मोहनराजन ने कहा कि अपराध के समय वह तलाक की प्रक्रिया से गुजर रहे थे और तनावग्रस्त थे। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने जो किया उसके लिए मुझे बहुत पछतावा है और मैं इन अपराधों को दोहराना नहीं चाहता....।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़