नेपाल स्थित भारतीय दूतावास ने पहलगाम हमले के पीड़ितों के लिए शोक सभा आयोजित की

pakistan embassy
ANI

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादियों ने 26 लोगों की हत्या कर दी जिनमें अधिकतर पर्यटक थे। कश्मीर के पुलवामा में 2019 में हुए हमले के बाद घाटी में यह सबसे भयावह हमला था।

नेपाल स्थित भारतीय दूतावास ने पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए शनिवार को एक शोक सभा का आयोजन किया। इस हमले में एक नेपाली नागरिक सहित 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी।

भारतीय दूतावास के अधिकारियों के मुताबिक शोक सभा में नेपाल की विदेश मंत्री आरजू राणा देउबा, वित्त मंत्री विष्णु पौडेल, पूर्व विदेश मंत्री और नेपाली कांग्रेस के नेता एन पी सऊद, वरिष्ठ मधेसी नेता महंत ठाकुर सहित अन्य प्रमुख नेता और भारतीय समुदाय के सदस्य शामिल हुए और मृतकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

विदेश मंत्री देउबा ने हमले की कड़ी निंदा की तथा आतंकवाद से लड़ने और उसे खत्म करने के लिए भारत और नेपाल के बीच साझेदारी का संकल्प लिया। नेपाल के वित्त मंत्री पौडेल ने एकजुटता का संदेश देते हुए पहलगाम में हुई बर्बरतापूर्ण घटना की निंदा की तथा आतंकवाद से लड़ने के लिए नेपाल की अटूट प्रतिबद्धता दोहराई।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादियों ने 26 लोगों की हत्या कर दी जिनमें अधिकतर पर्यटक थे। कश्मीर के पुलवामा में 2019 में हुए हमले के बाद घाटी में यह सबसे भयावह हमला था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़