Afghanistan पर आयोजित होने वाली बैठक को सकारात्मक रूप से देख रहा भारत : जयशंकर
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Apr 21 2023 9:57AM
बैठक में भारत के हिस्सा लेने के सवाल पर जयशंकर ने कहा, “हम इसे देख रहे हैं। हम इसे सकारात्मक रूप से देख रहे हैं, लेकिन मुझे लगता है कि हम समय करीब आने पर उचित फैसला लेंगे, लेकिन हम इसे देख जरूर रहे हैं।”
संयुक्त राष्ट्र। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बृहस्तिवार को कहा कि भारत अगले महीने दोहा में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस की मेजबानी में अफगानिस्तान पर आयोजित की जाने वाली विशेष दूतों की बैठक को ‘सकारात्मक’ रूप से देख रहा है। गुतारेस दोहा में एक और दो मई को इस बैठक की मेजबानी करेंगे। बैठक में भारत के हिस्सा लेने के सवाल पर जयशंकर ने कहा, “हम इसे देख रहे हैं। हम इसे सकारात्मक रूप से देख रहे हैं, लेकिन मुझे लगता है कि हम समय करीब आने पर उचित फैसला लेंगे, लेकिन हम इसे देख जरूर रहे हैं।”
इसे भी पढ़ें: Texas से प्रक्षेपण के कुछ ही मिनटों बाद स्पेसएक्स के विशाल रॉकेट की पहली उड़ान विफल हुई
संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा कि इस बैठक का उद्देश्य अफगानिस्तान की स्थिति पर टिकाऊ तरीके से आगे बढ़ने के लिए सामान्य लक्ष्यों के इर्दगिर्द अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धता को फिर से मजबूत करना है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़