इमरान खान एक बेहतरीन एथलीट और मशहूर प्रधानमंत्री हैं: ट्रम्प
व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में खान का स्वागत करते हुए ट्रम्प ने कहा, ‘‘ एक बेहतरीन एथलीट... और पाकिस्तान के बेहद लोकप्रिय प्रधानमंत्री की मेजबानी करना मेरे लिए सम्मान की बात है।’’
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने क्रिकेट से राजनीति में आए प्रधानमंत्री इमरान खान की तारीफ करते हुए कहा कि वह एक बेहतरीन एथलीट और मशहूर प्रधानमंत्री हैं। साथ ही उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि ये चीजें उन्हें सत्ता में वापस आने में मदद कर सकती हैं। व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में खान का स्वागत करते हुए ट्रम्प ने कहा, ‘‘ एक बेहतरीन एथलीट... और पाकिस्तान के बेहद लोकप्रिय प्रधानमंत्री की मेजबानी करना मेरे लिए सम्मान की बात है।’’
इसे भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रम्प ने इमरान से कहा- आपसे ज्यादा बदतर व्यवहार मीडिया ने मेरे साथ किया!
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभालने के बाद खान का यह पहला अमेरिकी दौरा है। ट्रम्प के आमंत्रण पर वह अभी तीन दिवसीय अमेरिकी दौरे पर हैं। दोनों नेताओं ने 40 मिनट से अधिक समय तक बैठक करने के बाद पत्रकारों के कई सवालों का जवाब दिया। संयुक्त संवाददाता सम्मेलन के दौरान दोनों के बीच अच्छा तालमेल दिखा और दोनों ने काफी अच्छे अंदाज में सभी सवालों का जवाब दिया।
इसे भी पढ़ें: अश्वेत महिलाओं को नस्लवादी बताने पर एंजेला मर्केल ने ट्रंप की आलोचना की
ट्रम्प ने इस दौरान पाकिस्तानी नेता के लिए अपनी स्वागत टिप्पणी का समापन करते हुए कहा, ‘‘ हमें एकसाथ व्यापक स्तर पर व्यापार करना चाहिए। इसलिए मैं इसे करने को इच्छुक हूं।’’ खान ने इसपर कहा, ‘‘इंशाअल्लाह।’’ साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभालने के बाद से ही वह इस बैठक को लेकर इच्छुक थे। वहीं ट्रम्प ने इसे ‘‘बेहद महत्वपूर्ण बैठक’’ बताया। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि पाकिस्तान के साथ कई संभावनाएं हैं.... और मुझे लगता है कि हम इसे पूरा करने के कभी करीब भी नहीं पहुंचे। हमारे देश और पाकिस्तान के बीच संभावनाए हैं।
#UPDATE Speaking alongside Pakistan's PM Khan, President Trump offered to mediate the Kashmir conflict between India and Pakistan, in what would amount to a reversal of decades-long US policy that the issue must be resolved between the two countries https://t.co/kO9570K36w pic.twitter.com/oJlex9oOUB
— AFP news agency (@AFP) July 22, 2019
ट्रम्प ने एक सवाल के जवाब में कहा कि वह जरूर पाकिस्तान के दौरे पर जाना चाहेंगे, लेकिन उन्हें इसके लिए कोई आमंत्रण नहीं मिला है। उन्होंने हंसी के बीच कहा, ‘‘मैं ऐसा अभी कुछ कह नहीं सकता, अभी तक उन्होंने मुझे आमंत्रित नहीं किया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आज की बैठक के बाद उन्होंने नहीं किया। लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि वह करेंगे। जी हां, मैं सही समय पर पाकिस्तान के दौरे पर जाना चाहूंगा।’’
अन्य न्यूज़