Hina Rabbani Khar का Secret Memo Leak, दुनिया के सामने उजागर हो गया Pakistan का America, China के साथ रिश्तों का सच

shehbaz sharif hina rabbani khar
Prabhasakshi

हम आपको बता दें कि अमेरिकी खुफिया एजेंसी के जो दस्तावेज लीक हुए हैं उसके चलते पाकिस्तान को एक बार फिर दुनिया के सामने किरकिरी का सामना करना पड़ रहा है। इस रिपोर्ट से सामने आया है कि पाकिस्तान ना तो अमेरिका का है ना ही चीन का।

पाकिस्तान में इन दिनों बुरा हाल है। एक तरफ यह दक्षिण एशियाई देश सदी के सबसे बड़े आर्थिक संकट से जूझ रहा है तो दूसरी तरफ अब पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और विदेश राज्यमंत्री हिना रब्बानी खार के बीच हुई सीक्रेट बातचीत लीक हो गई है। इस बातचीत के लीक होने से तो हंगामा मचा ही है साथ ही यह प्रश्न भी खड़ा हुआ है कि पाकिस्तान की विदेश नीति का संचालन विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी कर रहे हैं या उनकी जूनियर हिना रब्बानी खार?

हम आपको बता दें कि अमेरिकी खुफिया एजेंसी के जो दस्तावेज लीक हुए हैं उसके चलते पाकिस्तान को एक बार फिर दुनिया के सामने किरकिरी का सामना करना पड़ रहा है। इस रिपोर्ट से सामने आया है कि पाकिस्तान ना तो अमेरिका का है ना ही चीन का। पाकिस्तान बस उस समय उसका साथी होता है जो उसको डॉलरों की मदद दे रहा होता है। जहां तक इस पूरे घटनाक्रम की बात है तो आपको बता दें कि रिपोर्टों के मुताबिक कुछ दिनों पहले अमेरिकी खुफिया एजेंसी के कुछ दस्तावेज लीक हो गये थे। इन्हीं लीक दस्तावेजों से पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और हिना रब्बानी खार के बीच की बातचीत उजागर हो गयी है। दस्तावेजों से सामने आया है कि विदेश नीति को लेकर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री और विदेश राज्य मंत्री के बीच गहरे मतभेद हैं। दस्तावेज दर्शाते हैं कि पाकिस्तान सरकार यह समझ ही नहीं पा रही है कि असली दोस्त चीन को माना जाये या अमेरिका को। इन दस्तावेजों ने चीन की भी आंखें खोल दी हैं जोकि अब तक पाकिस्तान पर आंखें मूंद के भरोसा कर रहा था और उसे तमाम तरह की मदद मुहैया करा रहा था। दस्तावेजों के सामने आने से पाकिस्तान के उन प्रयासों को भी झटका लगा है जिसके तहत वह अमेरिका से आर्थिक मदद की गुहार लगा रहा है।

इसे भी पढ़ें: Fatima Bhutto ने निकाह के बाद कराची में हिंदू मंदिर के दर्शन किए

पाकिस्तानी समाचारपत्र द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'पाकिस्तान के कठिन विकल्प' शीर्षक वाले इस गुप्त मेमो के कुछ हिस्से अमेरिकी अखबार वाशिंगटन पोस्ट ने जारी किये थे। जिसके मुताबिक विदेश राज्य मंत्री हिना रब्बानी खार ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को चेतावनी दी थी कि पाकिस्तान को पश्चिम को खुश करने के अहसास से बचना होगा। इस मेमो के मुताबिक हिना रब्बानी खार ने शहबाज शरीफ को चेतावनी दी थी कि देश अब चीन और अमेरिका के बीच एक जमीन बनाए रखने का प्रयास नहीं कर सकता है। लीक दस्तावेजों के मुताबिक एक मेमो में हिना रब्बानी खार का तर्क था कि पाकिस्तान यदि अमेरिका के साथ साझेदारी को बचाने के प्रयास करता रहेगा तो चीन के साथ उसके असल रणनीतिक रिश्ते की बलि चढ़ जाएगी।

हम आपको बता दें कि इन दस्तावेजों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हंगामा मचा रखा है हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि अमेरिका को हिना रब्बानी खार के यह मेमो कैसे हासिल हुए। सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या हिना रब्बानी खार पर अमेरिका को पहले से शक था इसलिए उनकी जासूसी की जा रही थी? सवाल यह भी उठता है कि पाकिस्तान के और कितने मंत्री अमेरिकी खुफिया एजेंसी के रडार पर हैं? बहरहाल, बताया जा रहा है कि अमेरिकी खुफिया एजेंसी के दस्तावेजों की लीक का यह मामला साल 2010 के विकीलीक्स से भी ज्यादा बड़ा है क्योंकि इसमें कई अन्य रहस्योद्घाटन भी हुए हैं जोकि जल्द ही सामने आयेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़