हैरिस उपराष्ट्रपति पद के लिए पार्टी के छह संभावित प्रत्याशियों का साक्षात्कार ले रहीं : सूत्र

Kamala Harris
ANI

उपराष्ट्रपति पद के लिए प्रत्याशी चयनित करने का लक्ष्य रखा गया है और इसी दिन हैरिस सात प्रमुख राज्यों के चुनाव दौरे पर जाएंगी जो कि फिलाडेल्फिया से शुरू होगा।

अमेरिका की मौजूदा उपराष्ट्रपति कमला हैरिस आगामी चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की औपचारिक घोषणा से पहले इस सप्ताहांत छह संभावित प्रत्याशियों का साक्षात्कार ले रही हैं और अगले सप्ताह अपने सहयोगी के साथ चुनावी दौरे पर जाएंगी।

हैरिस की चयन प्रक्रिया की जानकारी रखने वाले दो लोगों के अनुसार, जिन लोगों का वह साक्षात्कार ले रही है उसमें केंटकी के गवर्नर एंडी बेशर, इलिनोइस के जे बी प्रिट्जकर, पेंसिल्वेनिया के जोश शापिरो और मिनेसोटा के टिम वाल्ज के साथ-साथ एरिजोना के सीनेटर मार्क केली और परिवहन मंत्री पीट बटिगिएग शामिल हैं।

साक्षात्कार के दौरान शापिरो और केली का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। मंगलवार तक उपराष्ट्रपति पद के लिए प्रत्याशी चयनित करने का लक्ष्य रखा गया है और इसी दिन हैरिस सात प्रमुख राज्यों के चुनाव दौरे पर जाएंगी जो कि फिलाडेल्फिया से शुरू होगा।

राष्ट्रपति जो बाइडन ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने उपराष्ट्रपति पद के पार्टी के उम्मीदवार के चयन को लेकर हैरिस से बात की थी। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने कोई सलाह दी है कि उन्हें अपने सहयोगी में कौन से गुण देखने चाहिए तो इस पर बाइडन ने सार्वजनिक रूप से आपत्ति जताई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़