अमेरिकी राष्ट्रपति को सुनाई थी खरी-खोटी, अब दुनियाभर में हो रही है चर्चा, ट्रंप ने भी हो गए नाराज

President
ANI
अभिनय आकाश । Jan 23 2025 5:00PM

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प नेअपने राष्ट्रपति पद के इनोग्रेशन डे के दौरान की गई टिप्पणियों के लिए वाशिंगटन बिशप मैरिएन एडगर बुडे से खासे नाराज नजर आए और उन्होंने उन्हें जनता से माफी मांगनी की बात तक कह डाली।

वाशिंगटन की बिशप, मैरिएन एडगर बुडे की इन दिनों अमेरिका में काफी चर्चा हो रही है। महिला बिशप मरियन एडगर बडी ने उनसे गे और अल्पसंख्यकों के अधिकारों की सुरक्षा की मांग की थी। डोनाल्ड ट्रंप की 'इनॉगरल प्रेयर सर्विस' के दौरान राष्ट्रपति से उन लोगों पर दया करने अपील की थी। हमारे भगवान के नाम पर, मैं आपसे (ट्रंप) हमारे देश के उन लोगों पर दया करने के लिए कहती हूं जो अब डरे हुए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प नेअपने राष्ट्रपति पद के इनोग्रेशन डे के दौरान की गई टिप्पणियों के लिए वाशिंगटन बिशप मैरिएन एडगर बुडे से खासे नाराज नजर आए और उन्होंने उन्हें जनता से माफी मांगनी की बात तक कह डाली।  

इसे भी पढ़ें: 20 फरवरी से पहले डिलीवरी कराने के लिए अस्पतालों में लगी भीड़, क्या है ट्रंप का वो आदेश जिसने गर्भवती महिलाओं में मचाया हड़कंप

ट्रम्प ने टूथ सोशल पर बुड़े को 'कट्टरपंथी वामपंथी' बताते हुए माफी मांगने की मांग की। जॉर्जिया के कांग्रेसी माइक कोलिन्स ने इस अपील के बाद बुडे को 'निर्वासन सूची में जोड़ने' का आह्वान किया। बता दें बुडे एक अमेरिकी नागरिक हैं, इसलिए उन्हें निर्वासित नहीं किया जा सकता। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिशप मैरिएन एडगर बुडे, न्यू जर्सी और कोलोराडो में पली-बढ़ी हैं। उन्होंने न्यूयॉर्क में रोचेस्टर विश्वविद्यालय से इतिहास में बीए की डिग्री ली. उनके पास वर्जीनिया थियोलॉजिकल सेमिनरी से मास्टर ऑफ डिविनिटी डिग्री (1989) और डॉक्टर ऑफ मिनिस्ट्री डिग्री (2008) भी है। 

इसे भी पढ़ें: टैक्स, टैरिफ और बैन, धमकी और दोस्ती वाला ट्रंप का रवैया क्या रूस-चीन-ईरान को अमेरिका के करीब ला पाएगा?

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह को टेलीविजन पर अनुमानित 2.46 करोड़ दर्शकों ने देखा। अमेरिका में राष्ट्रपति का कार्यकाल चार वर्ष का होता है और ट्रंप ने राष्ट्रपति के रूप में दूसरी बार कार्यभार संभाला है। नीलसन कंपनी ने कहा कि दर्शकों की ये संख्या पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन के 2021 के शपथ ग्रहण समारोह के दर्शकों से कम थी। बाइडन के शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम को 3.38 करोड़ लोगों ने देखा था वहीं 2017 में ट्रंप के पिछले कार्यकाल के शपथ ग्रहण समारोह को 3.6 करोड दर्शकों ने देखा था। पिछले 50 वर्षों में शपथ ग्रहण समारोह के दर्शकों की संख्या में काफी कमी आई है। 1981 में जब रोनाल्ड रीगन ने पदभार संभाला था तब यह संख्या 4.18 करोड़ थी और 2004 में जॉर्ज डब्ल्यू बुश के दूसरे कार्यकाल के दौरान शपथ ग्रहण समारोह को 1.55 करोड़ लोगों ने देखा था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़