कोलंबिया के पूर्व राष्ट्रपति बेलिसारियो बेतंकूर का निधन
कोलंबिया के पूर्व राष्ट्रपति बेलिसारियो बेतंकूर का शुक्रवार को निधन हो गया। वह 95 वर्ष के थे। डॉक्टरों ने उनके निधन की घोषणा की।
बोगोटा। कोलंबिया के पूर्व राष्ट्रपति बेलिसारियो बेतंकूर का शुक्रवार को निधन हो गया। वह 95 वर्ष के थे। डॉक्टरों ने उनके निधन की घोषणा की। राष्ट्रपति इवान डुक ने पूर्व कंजरवेटिव नेता को श्रद्धांजलि दी। बेतंकूर 1982 से 1986 तक दक्षिण अमेरिकी देश के राष्ट्रपति रहे थे।
यह भी पढ़ें- अफगानिस्तान में तालिबान के हमले में 14 सैनिक मारे गए
“In reality he was not a government leader who loved poetry,” Colombia’s leading writer, the Nobel laureate Gabriel García Márquez, once said of him. “He was a poet on whom fate imposed the penance of power.” https://t.co/hmYenk1Jbu
— New York Times World (@nytimesworld) December 8, 2018
डुक ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘मैं अपने महान मित्र, कोलंबिया के महान नागरिक और पूर्व राष्ट्रपति बेलिसारियो बेतंकूर के निधन से बेहद दुखी हूं।’’
यह भी पढ़ें- हीथर नोर्ट को UN में अमेरिकी राजदूत नियुक्त कर सकते हैं ट्रंप
देश की उपराष्ट्रपति मार्टा लुसिया रामिरेज ने बेतंकूर के निधन से पहले गलती से उनके निधन की घोषणा कर दी थी, जिसे उन्होंने कुछ मिनट में ही ठीक भी कर दिया था।
अन्य न्यूज़