Slovenia में बारिश के कारण जलस्तर बढ़ने के चलते पांच लोग गुफा में फंसे

flood
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

समूह में तीन लोगों का एक परिवार और दो गाइड शामिल हैं जो शनिवार से क्रिजना जामा गुफा में फंसे हुए हैं। गुफा के अंदर जलस्तर बढ़ने के कारण बाहर निकलने का रास्ता अवरुद्ध हो गया।

दक्षिण-पश्चिमी स्लोवेनिया में भारी बारिश के कारण पांच लोग एक गुफा में फंस गए हैं और जल स्तर बढ़ने के कारण वहां से निकलने में असमर्थ हैं। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

समूह में तीन लोगों का एक परिवार और दो गाइड शामिल हैं जो शनिवार से क्रिजना जामा गुफा में फंसे हुए हैं। गुफा के अंदर जलस्तर बढ़ने के कारण बाहर निकलने का रास्ता अवरुद्ध हो गया।

स्लोवेनियाई बचाव दल का कहना है कि गोताखोर उन लोगों तक पहुंच गए हैं। उन्हें एक सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है और जलस्तर कम होने के बाद उन्हें बाहर निकाला जाएगा। स्लोवेनिया के ‘स्पेलोलॉजिकल एसोसिएशन’ के प्रमुख इगोर बेन्को ने कहा कि सभी पांचों लोग ठीक हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़