अमेरिका के आयोवा में गोलीबारी में तीन लोग मारे गये

Firing
Google Creative Commons.

क्राप्फ्ल ने कहा कि बाद में घटनास्थल पर नेब्रास्का के एक व्यक्ति का शव पाया गया जिसने खुद को गोली मारी थी। अधिकारियों ने इस व्यक्ति की पहचान 23 वर्षीय एंथनी शर्विन के रूप में की है।

माकुओकेटा(अमेरिका)|  अमेरिका में ईस्टर्न आयोवा के एक पार्क में शुक्रवार सुबह हुई गोलीबारी में तीन लोग मारे गये और संदिग्ध हमलावर की भी मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

आयोवा अपराध जांच डिवीजन के विशेष प्रभारी एजेंट माइक क्राप्फ्ल ने एक बयान में कहा कि माकुओकेटा केव्स स्टेट पार्क कैंपग्राउंड में सुबह साढ़े छह बजे गोलीबारी होने की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची।

क्राप्फ्ल ने कहा कि मौके पर पुलिस ने तीन लोगों को मृत पाया। मृतकों की पहचान उजागर नहीं की गई है।

क्राप्फ्ल ने कहा कि बाद में घटनास्थल पर नेब्रास्का के एक व्यक्ति का शव पाया गया जिसने खुद को गोली मारी थी। अधिकारियों ने इस व्यक्ति की पहचान 23 वर्षीय एंथनी शर्विन के रूप में की है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़