अमेरिकी राजनयिक ने की PM मोदी की जमकर तारीफ, कहा- नहीं देखा ऐसा नेता जो...

donald-trump-will-have-a-tremendous-visit-to-india-says-top-former-us-diplomat
[email protected] । Feb 19 2020 1:00PM

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के प्रशासन में शीर्ष राजनयिक रहे कर्ट कैम्पबेल ने कहा कि ट्रंप की प्राथमिक दिलचस्पी दुनिया में अमेरिका की भूमिका को लेकर नहीं बल्कि दोबारा राष्ट्रपति चुने जाने में है और यह यात्रा नवंबर में उनके चुनाव जीतने की संभावना को दर्शाएगी।ट्रंप 24 और 25 फरवरी को भारत की यात्रा पर आने वाले हैं।

वाशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के प्रशासन में शीर्ष राजनयिक रहे कर्ट कैम्पबेल ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी भारत यात्रा की योजना से भारतीय-अमेरिकी समुदाय में ऊर्जा भर दी है। उनका कहना है कि इसके परिणामस्वरूप पहले जिस तरह से इस समुदाय के बीच डेमोक्रेटिक पार्टी की पकड़ थी, उसका कायम रहना अब मुश्किल होगा।

इसे भी पढ़ें: ट्रंप का बड़ा बयान, ‘‘भारत हमारे साथ नहीं कर रहा अच्छा बर्ताव"

पूर्वी एशिया और प्रशांत क्षेत्र मामलों के पूर्व अधिकारी कर्ट कैम्पबेल ने कहा, ‘‘मेरी उम्मीद है और मेरा अनुमान है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दिल्ली दौरा शानदार रहेगा।’’ एशिया समूह के मौजूदा चैयरमैन एवं सीईओ कैम्पबेल ने कहा कि ट्रंप की प्राथमिक दिलचस्पी दुनिया में अमेरिका की भूमिका को लेकर नहीं बल्कि दोबारा राष्ट्रपति चुने जाने में है और यह यात्रा नवंबर में उनके चुनाव जीतने की संभावना को दर्शाएगी।

इसे भी पढ़ें: तालिबान के साथ समझौता होने की उम्मीद है : डोनाल्ड ट्रम्प

ट्रंप 24 और 25 फरवरी को भारत की यात्रा पर आने वाले हैं। कैम्पबेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कूटनीतिक कौशलों की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘ मैं यह कह सकता हूं कि मैंने ऐसा कोई अन्य नेता नहीं देखा जिसके संबंध पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा से भी उतने ही अच्छे रहे हैं जितने कि मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से हैं।’’ उन्होंने कहा कि ट्रंप ने भारतीय-अमेरिकी समुदाय को ऊर्जा से भर दिया है। कैम्पबेल ने कहा, ‘‘ अब ऐतिहासिक रूप से एक वोट बैंक के रूप में भले ही वे (भारतीय-अमेरिकी समुदाय) थोड़ा सा ज्यादा झुकाव डेमोक्रेट पक्ष की तरफ रखते हों लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह जारी रहेगा।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़