ट्रम्प ने उताह सीनेट सीट के चुनाव के लिए रोमनी का समर्थन किया

Donald Trump surprises by endorsing Mitt Romney for Senate run
admin@PrabhaSakshi.com । Feb 20 2018 1:52PM

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प उटाह की सीनेट सीट के चुनाव में मिट रोमनी का समर्थन कर रहे हैं जो रिपब्लिकन पार्टी के दोनों नेताओं के बीच संबंधों के सुधरने का एक और संकेत है।

वाशिंगटन। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प उटाह की सीनेट सीट के चुनाव में मिट रोमनी का समर्थन कर रहे हैं जो रिपब्लिकन पार्टी के दोनों नेताओं के बीच संबंधों के सुधरने का एक और संकेत है। 2012 में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार रहे रोमनी ने पिछले हफ्ते कहा था कि वह इस सीट से चुनाव लड़ेंगे। वह निवर्तमान सीनेटर ओरिन हैच की जगह लेना चाहते हैं।

सोमवार रात को ट्रम्प ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘वह एक शानदार सीनेटर और ओरिन हैच के योग्य उत्तराधिकारी साबित होंगे और उन्हें मेरा पूर्ण समर्थन हासिल है।’’ इससे पहले रोमनी ने गत शुक्रवार को कहा था कि उनके और ट्रम्प के बीच मधुर एवं सम्मानजनक संबंध हैं। दोनों नेता पूर्व में एक दूसरे की आलोचना करते रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़