मैडम तुसाद में भी डोनाल्ड ट्रंप ने ली ओबामा की जगह

admin@PrabhaSakshi.com । Jan 19 2017 12:46PM

ट्रंप की मोम की प्रतिमा का लंदन के मैडम तुसाद संग्रहालय में अनावरण किया गया। इस प्रतिमा में धूप में झुलसी (टैन हुई) उनकी त्वचा और विशेष तरह से संवारे गए उनके बालों का दर्शाया गया है।

लंदन। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मोम की प्रतिमा का लंदन के मैडम तुसाद संग्रहालय में अनावरण किया गया। इस प्रतिमा में धूप में झुलसी (टैन हुई) उनकी त्वचा और विशेष तरह से संवारे गए उनके बालों का दर्शाया गया है। ट्रंप की प्रतिमा ने गहरे नीले रंग का सूट, सफेद कमीज और लाल टाई पहनी है। इस प्रतिमा को व्हाइट हाउस के ओवल कार्यालय की तरह बनाए गए सेट अप में बुधवार को लगाया गया। उनके सूट में एक अमेरिकी झंडे का लेपल भी लगाया गया है।

संग्रहालय के प्रबंधक एडवर्ड फुलर ने कहा कि ट्रंप को अमेरिकी चुनाव में विजय घोषित किए जाने के बाद से ही हमारी टीम ने ट्रंप की अलग तरह की त्वचा और उनकी पहचान बन चुके उनके बालों को बनाने पर काम करना शुरू कर दिया था। नवंबर में मिली अविश्वसनीय जीत के बाद ट्रंप बुधवार को अमेरिका के राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभालेंगे। मैडम तुसाद संग्रहालय में ओवल कार्यालय के सेट अप में ट्रंप की प्रतिमा लगाए जाने के साथ ही निर्वतमान अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की प्रतिमा को वहां से हटा दिया गया। ट्रंप के अलावा संग्रहालय में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और ब्रिटेन के विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन की प्रतिमाएं भी लगी हैं। ट्रंप की प्रतिमा को लोग शुक्रवार से लेकर उनके सत्ता में रहने तक देख पाएंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़