ट्रंप, नीटो ने की सुरक्षा, व्यापार और आव्रजन जैसे मुद्दों पर चर्चा

Donald Trump discusses security, immigration, trade with Mexican president Enrique Pena Nieto over phone call
admin@PrabhaSakshi.com । Feb 21 2018 10:21AM

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मैक्सिको के राष्ट्रपति एनरीके पेन्या नीटो सुरक्षा, व्यापार और आव्रजन जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमत हैं। दोनों नेताओं के बीच यह चर्चा टेलीफोन पर हुई।

मैक्सिको सिटी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मैक्सिको के राष्ट्रपति एनरीके पेन्या नीटो सुरक्षा, व्यापार और आव्रजन जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमत हैं। दोनों नेताओं के बीच यह चर्चा टेलीफोन पर हुई। व्हाइट हाउस ने एक बयान जारी कर कहा, ‘‘राष्ट्रपति ट्रंप ने अमेरिका और मैक्सिको के बीच सुरक्षा, व्यापार और आव्रजन जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है। वहीं नीटो के कार्यालय ने भी ऐसा ही एक बयान जारी किया है। 

दोनों नेताओं ने पिछले सप्ताह पार्कलैंड के स्कूल में गोलीबारी की घटना और मैक्सिको के ओक्साका में सैन्य विमान दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया, जिसमें 14 लोग मारे गए थे। गौरतलब है कि ट्रम्प ने मैक्सिको की सीमा पर दीवार बनाने की घोषणा की थी और इसके निर्माण के लिये मैक्सिको को ही खर्च वहन करने पर जोर दिया था, जिसके कारण नीटो ने पिछले साल जनवरी में वाशिंगटन की अपनी यात्रा रद्द कर दी थी और दोनों देशों के बीच संबंध तल्ख हो गये थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़