White House छोड़ने से पहले पुतिन को बैक-टू-बैक 7 बार ट्रंप ने लगाया था फोन? दोनों नेताओं के रिश्ते पर सनसनीखेज खुलासा

Trump
ANI
अभिनय आकाश । Oct 9 2024 1:21PM

आरबीसी द्वारा यह पूछे जाने पर कि क्या पुतिन और ट्रम्प ने फोन पर बात की थी? क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा नहीं, यह सच नहीं है। अमेरिकी पत्रकार बॉब वुडवर्ड की किताब में किए गए इस खुलासे ने सनसनी मचा दी थी। हालांकि इसमें यह वर्णन नहीं किया गया है कि दोनों व्यक्तियों ने क्या चर्चा की थी।

अनुभवी अमेरिकी पत्रकार बॉब वुडवर्ड की किताब में डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन को लेकर बड़ा दावा किया गया है। किताब के अनुसार डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच जितना लोगों को पता है, उससे कहीं ज़्यादा करीबी रिश्ता है। किताब में एक बड़ा दावा करते हुए कहा गया कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कार्यालय छोड़ने के बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से सात बार बात की थी। हालांकि क्रेमलिन ने बॉब वुडवर्ड की रिपोर्ट का खंडन किया है। आरबीसी द्वारा यह पूछे जाने पर कि क्या पुतिन और ट्रम्प ने फोन पर बात की थी? क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा नहीं, यह सच नहीं है। अमेरिकी पत्रकार बॉब वुडवर्ड की किताब में किए गए इस खुलासे ने सनसनी मचा दी थी। हालांकि इसमें यह वर्णन नहीं किया गया है कि दोनों व्यक्तियों ने क्या चर्चा की थी। 

इसे भी पढ़ें: हैरिस के भाषणों में भी जिक्र नहीं, दरकिनार किए जाने से निराश हुए बाइडेन

किताब में ट्रंप के एक सहयोगी के हवाले से बताया गया है कि 2021 में ट्रंप के व्हाइट हाउस छोड़ने के बाद से ट्रंप ने पुतिन से सात बार बात की थी। हालांकि इसमें उसके नाम का खुलासा नहीं किया गया है। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रम्प के अभियान ने वुडवर्ड की पुस्तक के दावे को खारिज कर दिया और कहा कि पुस्तक का कंटेंट क्रिएट किया गया है। यह पुस्तक पुतिन द्वारा परमाणु हथियार तैनात करने की संभावना के अमेरिकी आकलन के बारे में दिलचस्प आंतरिक विवरण प्रदान करती है।

इसे भी पढ़ें: USA vs Iran: 1953 का तख्तापलट, 1979 की क्रांति, ईरान-अमेरिका क्यों और कैसे बने एक-दूसरे के दुश्मन? समझें मीडिल ईस्ट की पूरी जियोपॉलिटिक्स

गौरतलब है कि बॉब वुडवर्ड की आगामी पुस्तक वॉर 15 अक्टूबर को जारी होगी। इसके अंश सीएनएन और वाशिंगटन पोस्ट द्वारा प्रकाशित किए गए हैं और इनमें ट्रम्प और पुतिन के संबंधों पर प्रकाश डाला गया है। किताब में कहा गया है कि जब 2020 में दुनिया कोरोनावायरस के प्रकोप से जूझ रही थी, तब डोनाल्ड ट्रंप ने पुतिन को निजी इस्तेमाल के लिए कुछ कोविड टेस्ट किट भेजीं, जो उस समय दुर्लभ और आसानी से उपलब्ध नहीं थीं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़