शेख हसीना और बेटे पर कोर्ट का प्रहार, नया वारंट जारी

Hasina
ANI
अभिनय आकाश । Apr 15 2025 6:43PM

अदालत के एक अधिकारी ने कहा कि ढाका मेट्रोपॉलिटन वरिष्ठ विशेष न्यायाधीश की अदालत ने भ्रष्टाचार निरोधक आयोग (एसीसी) के आरोपपत्रों को ध्यान में रखते हुए पूर्वाचल न्यू टाउन में भूखंड आवंटन में अनियमितताओं के दो मामलों में वारंट जारी किए हैं। अभियोजन पक्ष के वकील के अनुसार, अधिकतर आरोपी सरकारी अधिकारी थे।

बांग्लादेश की एक अदालत ने राजधानी के बाहरी इलाके में आवासीय भूखंडों के आवंटन में कथित अनियमितताओं से संबंधित दो मामलों में अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना, उनके बेटे सजीब वाजेद और 16 अन्य के खिलाफ नया गिरफ्तारी वारंट जारी किया। अदालत के एक अधिकारी ने कहा कि ढाका मेट्रोपॉलिटन वरिष्ठ विशेष न्यायाधीश की अदालत ने भ्रष्टाचार निरोधक आयोग (एसीसी) के आरोपपत्रों को ध्यान में रखते हुए पूर्वाचल न्यू टाउन में भूखंड आवंटन में अनियमितताओं के दो मामलों में वारंट जारी किए हैं। अभियोजन पक्ष के वकील के अनुसार, अधिकतर आरोपी सरकारी अधिकारी थे।

इसे भी पढ़ें: 'राजनयिक संबंधों को ख़तरा' पहुंचाने के आरोप में गिरफ़्तार बांग्लादेशी मॉडल Meghna Alam गिरफ्तार!!

अदालत ने पुलिस को आदेश दिया कि यदि स्व-निर्वासित पूर्व प्रधानमंत्री और अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है तो 29 अप्रैल को रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। अधिकारी ने बताया कि न्यायाधीश जाकिर हुसैन ने ढाका और देश के अन्य भागों में एक दर्जन से अधिक थानों के प्रभारी अधिकारियों को संबंधित तिथि तक अपने आदेश के क्रियान्वयन पर प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। 

इसे भी पढ़ें: India Tour of Bangladesh: पहली बार बांग्लादेश में टी20 सीरीज खेलेगा भारत, BCCI का ऐलान, देखें पूरी शेड्यूल

बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना ने बंगाली नववर्ष पोइला वोइशाख (Pohela Boishakh) के अवसर पर कहा कि देश की धर्मनिरपेक्ष संस्कृति को नष्ट करने के लिए स्वतंत्रता विरोधी ताकतों ने अवैध रूप से सत्ता हथिया ली है। भारत में रह रहीं 77 वर्षीय हसीना ने लोगों से अपील की कि वे सत्ता हड़पने वालों को देश से बाहर करें। उन्होंने कहा कि अतीत में भी जव-जव स्वतंत्रता विरोधी ताकतों ने सत्ता संभाली, उन्होंने वांग्ला संस्कृति, विरासत और इतिहास पर हमला किया। उन्होंने सभी से अपील की कि वे सांस्कृतिक विविधता को अपनाएं और वांग्लादेश को एक वार फिर विश्व मंच पर गर्व से प्रस्तुत करें। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़