महारानी एलिजाबेथ II के ताबूत के पास जाने से चीनी प्रतिनिधियों को रोका गया, ये है वजह

Elizabeth
Creative Common
अभिनय आकाश । Sep 16 2022 3:57PM

ब्रिटेन के कुछ सासंदों ने चीन को उइगर नरसंहार का जनक करार देते हुए महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए भेजे गए निमंत्रण को वापस लिए जाने की मांग की थी।

चीन के प्रतिनिधिमंडल को महारानी एलिजाबेथ के ताबूत को देखने से रोक दिया गया। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार महारानी एलिजाबेथ के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए लंदन जाने वाले चीनी प्रतिनिधिमंडल को महारानी एलिजाबेथ के ताबूत को देखने की अनुमति नहीं दी जाएगी। ब्रिटेन के कुछ सासंदों ने चीन को उइगर नरसंहार का जनक करार देते हुए महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए भेजे गए निमंत्रण को वापस लिए जाने की मांग की थी। बीबीसी ने सूत्रों के हवाले से कहा कि यह समझा गया कि चीनी सरकार के प्रतिनिधिमंडल को राज्य में शामिल होने से इसलिए प्रतिबंधित कर दिया गया था क्योंकि संसद के निचले सदन के स्पीकर ने चीनी प्रतिबंधों के कारण संसदीय संपत्ति पर वेस्टमिंस्टर हॉल तक पहुंच से इनकार कर दिया था।

इसे भी पढ़ें: समरकंद में SCO की बैठक शुरू, LAC पर तनाव के बीच साथ दिखे PM मोदी और शी जिनपिंग

ब्रिटेन की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी टोरी के वरिष्ठ सांसद टिम लॉटन और सर इयान डंकन स्मिथ उन लोगों में शामिल हैं जिन्होंने इस विषय पर चिंता व्यक्त करते हुए विदेश सचिव को पत्र लिखा था। प्रधान मंत्री लिज़ ट्रस के एक प्रवक्ता ने कहा है कि बकिंघम पैलेस विदेशी कार्यालय से सलाह लेने के बाद अतिथि सूची तैयार करता है, जो सम्मेलन के अनुसार, उन देशों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित करता है जिनके साथ ब्रिटेन के राजनयिक संबंध हैं। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने बीजिंग में एक ब्रीफिंग में कहा कि उन्होंने अभी तक रिपोर्ट नहीं देखी है।  महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का राजकीय अंतिम संस्कार यूनाइटेड किंगडम के लिए एक महत्वपूर्ण घटना है। 

इसे भी पढ़ें: चीन ने ताइवान की रक्षा का समर्थन करने वाले अमेरिकी सीनेट विधेयक की कड़ी आलोचना की

उन्होंने कहा कि यूनाइटेड किंगडम से निमंत्रण पर कार्यक्रम में भाग लेने वाले विदेशी प्रतिनिधिमंडल रानी के सम्मान और यूनाइटेड किंगडम को दिए गए महत्व (संबंधों) का संकेत है। मेजबान के रूप में यूनाइटेड किंगडम को राजनयिक प्रोटोकॉल और मेहमानों के लिए उचित शिष्टाचार बनाए रखना चाहिए। अंतिम संस्कार में विश्व के कई नेता, रॉयल्टी और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़