चीन में मानवाधिकारों का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करेगा अमेरिका
विदेश विभाग के उप प्रवक्ता रॉबर्ट पैलाडिनो ने अपने संवाददाता सम्मेलन मेंकहा, ‘‘हम उन लोगों की जवाबदेही तय करने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो इन उल्लंघनों को अंजाम दे रहे हैं। हम इसको लेकर लक्षित उपायों पर भी विचार कर रहे हैं।’’
वाशिंगटन। चीन के कुछ हिस्सों में मानवाधिकारों की बिगड़ती स्थिति के बारे में चिंता जताते हुए अमेरिका ने कहा कि वह इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ लक्षित उपाय करने पर विचार कर रहा है। मानवाधिकारों पर अमेरिका द्वारा जारी सालाना रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के शिनजियांग में दस लाख से अधिक धार्मिक अल्पसंख्यकों को कथित रूप से हिरासत में रखा गया है।
इसे भी पढ़ें: पॉम्पियो को उम्मीद वेनेजुएला की मादुरो सरकार से कच्चा तेल नहीं खरीदेगा भारत
विदेश विभाग के उप प्रवक्ता रॉबर्ट पैलाडिनो ने अपने संवाददाता सम्मेलन मेंकहा, ‘‘हम उन लोगों की जवाबदेही तय करने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो इन उल्लंघनों को अंजाम दे रहे हैं। हम इसको लेकर लक्षित उपायों पर भी विचार कर रहे हैं।’’ चीन ने अपने आंतरिक मामलों पर अमेरिका के बयान की आलोचना की है जिसे खारिज करते हुए पैलाडिनो ने कहा कि अमेरिका इस मुद्दे को उठाता रहेगा।
इसे भी पढ़ें: वेनेजुएला से अपने सभी राजनयिक कर्मचारियों को वापस बुलाएगा अमेरिका
उन्होंने कहा, ‘‘यह एक ऐसी चीज है जिसके बारे में हम बात करना जारी रखेंगे। यह वास्तव में एक भयावह स्थिति है जो वहां चल रही है और हम सतर्क हैं, सच में वहां कम से कम दस लाख से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है। इनमें नजरबंदी शिविरों में रखे गये उइगर, कजाख, अन्य मुस्लिम-अल्पसंख्यक समूहों के लोग शामिल हैं। पैलाडिनो ने कहा, ‘‘हम इन नीतियों को समाप्त करने और मनमाने तरीके से हिरासत में लिए गए उन लोगों को मुक्त करने के लिए चीन से कहते रहेंगे।’’
We can never rest in the fight for human rights. Just this week, @UN member states appointed #Iran to the Women’s Rights Committee. This, when an Iranian court just sentenced women’s rights lawyer Nasrin Sotoudeh to 38 years and 148 lashes.
— Secretary Pompeo (@SecPompeo) March 14, 2019
अन्य न्यूज़