भारतीय पर्यटकों को ले जा रही बस नेपाल में दुर्घटनाग्रस्त, 25 लोग घायल

bus accident
प्रतिरूप फोटो
ANI

पुलिस क्षेत्राधिकारी बृजनंदन राय ने बताया कि घायलों को नेपाल के गढ़वा स्थित स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया जहां से 19 लोगों को एंबुलेंस के जरिए बलरामपुर के तुलसीपुर सामुदायिक केंद्र लाया गया।

भारतीय पर्यटकों को लेकर जा रही बस नेपाल में दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें कम से कम 25 भारतीय पर्यटक घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि कुछ लोगों को इलाज के लिए बलरामपुर के तुलसीपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

उसने बताया कि घटना शुक्रवार को नेपाल के डांग जिले के चिसापानी के पास की है जब भारतीय पर्यटकों को लेकर पोखरा जा रही बस के ब्रेक फेल हो गए जिससे वह दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

पुलिस ने बताया कि हादसे में 25 पर्यटक घायल हो गए जिनमें अधिकांश लखनऊ, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी जिलों के निवासी हैं। तुलसीपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी बृजनंदन राय ने बताया कि घायलों को नेपाल के गढ़वा स्थित स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया जहां से 19 लोगों को एंबुलेंस के जरिए बलरामपुर के तुलसीपुर सामुदायिक केंद्र लाया गया। उन्होंने बताया कि कुछ पर्यटकों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई जबकि तीन की हालत गंभीर है जिनका इलाज नेपाल के अस्पताल में किया जा रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़