ब्रिटेन: डॉमिनिक राब बने विदेश मंत्री, पाकिस्तान के साजिद जावेद को मिला वित्त मंत्रालय
नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने बुधवार को डॉमिनिक राब को ब्रिटेन का नया विदेश मंत्री नियुक्त किया। सरकार ने बयान जारी कर यह जानकारी दी। राब (45) ने पिछले वर्ष टेरीजा मे की सरकार में ब्रेग्जिट मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और कहा था कि उन्होंने (टेरीजा मे) यूरोपीय संघ से हटने के लिए ब्रुसेल्स के साथ जो करार किया है उसमें काफी समझौते कर लिये हैं।
लंदन। नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने बुधवार को डॉमिनिक राब को ब्रिटेन का नया विदेश मंत्री नियुक्त किया। सरकार ने बयान जारी कर यह जानकारी दी। राब (45) ने पिछले वर्ष टेरीजा मे की सरकार में ब्रेग्जिट मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और कहा था कि उन्होंने (टेरीजा मे) यूरोपीय संघ से हटने के लिए ब्रुसेल्स के साथ जो करार किया है उसमें काफी समझौते कर लिये हैं।
Deeply honoured to be appointed Chancellor by PM @BorisJohnson. Looking forward to working with @hmtreasury to prepare for leaving the EU, unifying our country and priming our economy for the incredible opportunities that lie ahead.
— Sajid Javid (@sajidjavid) July 24, 2019
इसे भी पढ़ें: बोरिस जॉनसन को कहते हैं दूसरा ट्रंप, विवादों से रहा है पुराना नाता
वहीं जॉनसन ने अपनी कैबिनेट की पहली नियुक्ति के तहत पूर्व गृह मंत्री साजिद जावेद को वित्त मंत्री बनाया है। वह फिलिप हैमंड की जगह लेंगे। सरकार ने बुधवार को एक बयान में यह जानकारी दी। सामान्य पृष्ठभूमि के पूर्व बैंकर जावेद प्रधानमंत्री पद के दावेदारों में शामिल थे लेकिन कंजरवेटिव पार्टी के साथी सांसदों से पर्याप्त सहयोग नहीं मिलने पर उन्होंने जॉनसन के नाम को अपनी मंजूरी दी थी।
अन्य न्यूज़