Bangladesh Violence: बांग्लादेश में हिंसा जारी, दंगाइयों ने होटल में आठ लोगों को जिंदा जलाया, 500 कैदी भी छुड़ाए

bangladesh
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Aug 6 2024 10:22AM

वहीं अब शेख हसीना के बांग्लादेश छोड़ने के बाद भी देश में हिंसा नहीं थम रही है। बांग्लादेश में उपद्रवी लगातार अल्पसंख्यक हिंदुओं को निशाना बना रहे हैं और उन पर लगातार हमले कर रहे हैं। इसके अलावा प्रदर्शनकारियों ने शेख हसीना और उनकी पार्टी आवामी लीग के समर्थकों और उनके प्रतिष्ठानों को भी निशाना बनाया है।

बांग्लादेश में इन दिनों सियासी तखता पलट चुका है। हर तरफ हड़कंप मचा हुआ है। बीते महीने से ही आरक्षण के मुद्दे को लेकर छात्र सड़कों पर उतरे हुए है। लगातार सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विरोध भी कर रहे है। वहीं सोमवार को बांग्लादेश में स्थिति इतनी विकट हो गई कि प्रधानमंत्री शेख हसीना तक देश छोड़ने पर मजबूर हो गई। 

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद उन्होंने देश भी छोड़ दिया है। वहीं अब शेख हसीना के बांग्लादेश छोड़ने के बाद भी देश में हिंसा नहीं थम रही है। बांग्लादेश में उपद्रवी लगातार अल्पसंख्यक हिंदुओं को निशाना बना रहे हैं और उन पर लगातार हमले कर रहे हैं। इसके अलावा प्रदर्शनकारियों ने शेख हसीना और उनकी पार्टी आवामी लीग के समर्थकों और उनके प्रतिष्ठानों को भी निशाना बनाया है। उपद्रवियों ने सोमवार को एक होटल को आग के हवाले कर दिया जिस घटना में आठ लोग मारे गए।

वहीं बांग्लादेश में स्थिति बेहद गंभीर है। देश की जेलों को भी उपद्रवियों ने अपना निशाना बनाया है। हालात पर काबू पाने के लिए सरकार ने देश में रविवार शाम से ही कर्फ्यू लगाया हुआ है। सोमवार को प्रदर्शनकारियों ने कर्फ्यू को तोड़कर सड़कों पर उतरकर उपद्रव मचाना शुरू कर दिया। डंडे लेकर उपद्रवी जेल में भी घुस गए। यहां से 500 कैदी भी फरार हो गए है। उपद्रवियों के कारण शेरपुर जेल से कैदी फरार हुए है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़