ऑस्ट्रेलिया की स्वास्थ्य मंत्री ने घोटाले को लेकर इस्तीफा दिया

admin@PrabhaSakshi.com । Jan 13 2017 4:51PM

सुजन ली इन आरोपों को लेकर पिछले सप्ताह से जांच के दायरे में हैं कि उन्होंने हाल के वर्षों में निजी यात्रा के लिए करदाताओं के पैसे का इस्तेमाल किया।

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया की स्वास्थ्य मंत्री ने अपनी यात्रा के व्यय से संबंधित एक घोटाले को लेकर इस्तीफा दे दिया है। स्वास्थ्य मंत्री के इस्तीफे के बाद प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबुल को छह महीने पहले अपनी सरकार के फिर से निवार्चित होने के बाद पहली बार अपने मंत्रिमंडल में फेर-बदल करनी पड़ सकती है। सुजन ली इन आरोपों को लेकर पिछले सप्ताह से जांच के दायरे में हैं कि उन्होंने हाल के वर्षों में निजी यात्रा के लिए करदाताओं के पैसे का इस्तेमाल किया।

इसमें सिटी ऑफ गोल्ड कोस्ट की उनकी यात्रा भी शामिल है जहां उन्होंने वर्ष 2015 में एक लक्जरी अपार्टमेंट खरीदा था। टर्नबुल ने शुक्रवार को ली के इस्तीफे की घोषणा की थी। वह जांच के परिणामों को लेकर टिप्पणी नहीं करेंगे लेकिन उन्होंने कहा कि सरकार भविष्य में संसद के सदस्यों द्वारा किये जाने वाले सभी खर्चों पर निगरानी रखने के लिए एक स्वतंत्र संस्था की स्थापना करेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़