इमरान समर्थकों के निशाने पर सेना प्रमुख बाजवा, पाकिस्तान की सड़कों पर लगाए गए 'चौकीदार चोर है' के नारे
इमारन खान की पार्टी पीटीआई के समर्थक आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इमरान की पार्टी पीटीआई के समर्थक सेना प्रमुख जनरल बाजवा पर बुरी तरह भड़के नजर आ रहे हैं। यहां तक की पीटीआई की रैली में जनरल बाजवा के खिलाफ चौकीदार चोर है के नारे भी लगाए गए हैं।
पाकिस्तान के सियासी खेल में इमरान खान क्लीन बोल्ड हो चुके हैं। आज पाकिस्तान में नए प्रधानमंत्री का चुनाव होगा। नेशनल असेंबली के सदस्य सदन में अपना नया पीएम चुनेंगे। विपक्षी मोर्चे से शहबाज शरीफ पीएम कैंडिडेट हैं। इमरान की पार्टी की तरफ से शाह महमूद कुरैशी को उम्मीदवार बनाया गया है। इमरान की कुर्सी गंवाने के पीछे पाकिस्तानी सेना का बड़ा हाथ माना जा रहा है। एक तरफ तो कमर जावेद बाजवा के कमान वाली सेना कहती रही कि वो राजनीतिक मामलों पर तटस्थ रहेगी। इमरान के सियासी संकट के पीछे उनका सेना के खिलाफ जाना ही अहम रहा है। लेकिन अब इमरान की पार्टी पीटीआई ने सेना प्रमुख के खिलाफ ही हल्ला बोल दिया है। कराची से लाहौर तक सड़कों पर इमरान समर्थक प्रदर्शन करते दिखे और इस दौरान चौकीदार चोर है का नारा भी लगाया गया।
इसे भी पढ़ें: शपथ से पहले शहबाज का अग्निपथ, बेटे हमजा की विशेष कोर्ट के समक्ष पेशी, जानें क्या है पूरा मामला
लाहौर से कराची तक चौकीदार चोर है के नारे
पाकिस्तान में सत्ता गंवाते ही इमारन खान की पार्टी पीटीआई के समर्थक आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इमरान की पार्टी पीटीआई के समर्थक सेना प्रमुख जनरल बाजवा पर बुरी तरह भड़के नजर आ रहे हैं। यहां तक की पीटीआई की रैली में जनरल बाजवा के खिलाफ चौकीदार चोर है के नारे भी लगाए गए हैं। कराची से लाहौर तक इमरान खान के लाखों समर्थक सड़कों पर प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। उनकी मांग है कि इमरान खान को फिर से प्रधानमंत्री बनाया जाए।
पीटीआई के नेता ने कहा- हम शांति से लड़ेंगे
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) के नेता शेख राशिद रावलपिंडी में एक रैली को संबोधित कर रहे थे। जहां चौकीदार चोर है के नारे लगाए गए। इन नारों को सेना के खिलाफ बताया जा रहा है। हालांकि शेख रशीद ने प्रदर्शनकारियों को सेना के खिलाफ नारेबाजी करने से मना भी किया। उन्होंने कहा कि नारेबाजी नहीं करें, हम शांति से लड़ेंगे।
राहुल ने इस नारे को पीएम मोदी के खिलाफ लगाया था
बता दें कि भारत में भी इस तरह के नारे का प्रयोग कांग्रेस पार्टी की तरफ से किया गया था। लोकसभा चुनाव के दौरान इसी तरह के नारे का प्रयोग देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए किया था। उनका कहना था कि नरेंद्र मोदी उद्योगपतियों के चौकिदार है, राफेल डील में गड़बड़ी हुई है। भ्रष्टाचार हुआ है जैसे आरोप लगते-लगते राहुल गांधी ने इसमें सुप्रीम कोर्ट को भी घसीटते हुए कह दिया की कोर्ट ने भी कह दिया चौकीदार चोर है। नतीजतन मामला न्यायालय की अवमानना का बना और फिर राहुल कोर्ट से कहते दिखे 'हमसे भूल हो गई हमको माफी दे दो'।
راولپنڈی /10 اپریل
— Sheikh Rashid Ahmed (@ShkhRasheed) April 10, 2022
پنڈی کی عوام کا شکریہ 🇵🇰✌️
عمران خان سے اظہار یکجہتی کے سلسلے میں لال حویلی سے براہ راست عوام کے جام غفیر سے خطاب🇵🇰👇https://t.co/Tc0IG0n2DJ@ImranKhanPTI pic.twitter.com/BG7uYtTOqv
अन्य न्यूज़