अमेरिकी संगठन ने असम में हो रहे प्रदर्शन को लेकर PM मोदी को लिखा पत्र
अमेरिका में असम के लोगों का प्रतिनिधित्व करने वाले संगठन असम एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है। इस पत्र में एएएनए ने नागरिकता कानून (सीएए) 2019 के लिए चिंता व्यक्त कि है। एएएनए ने प्रधानमंत्री से अपील की कि 1985 असम समझौते को अविलंब लागू किया जाए।
वाशिंगटन। उत्तरी अमेरिका में असम के लोगों का प्रतिनिधित्व करने वाले एक संगठन का कहना है कि संशोधित नागरिकता कानून का असम के लोगों और पूर्वोत्तर पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखे पत्र में ‘असम एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका’ (एएएनए) ने आग्रह किया कि 1985 के असम समझौते को पूरी तरह से लागू किया जाए, जहां संघर्ष की किसी भी स्थिति में असम समझौते को प्राथमिकता मिले।
इसे भी पढ़ें: नागरिकता कानून मुसलमानों सहित किसी भारतीय नागरिक को प्रभावित नहीं करेगा: गृह मंत्रालय
पत्र में एएएनए ने कहा कि हाल ही में पारित हुआ संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) 2019 हमारे लिए चिंता का कारण बन गया है क्योंकि इसका असम के लोगों और पूर्वोत्तर पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। यह पत्र 14 दिसम्बर को लिखा गया था। पत्र में कहा गया कि हम इस कानून को असम और पूर्वोत्तर की मूल आबादी के संस्कृति, जनसांख्यिकी और आर्थिक स्थिति पर एक खतरे के रूप में देखते हैं।
इसे भी पढ़ें: क्या विरोध करने वालों ने एक बार भी नागरिकता कानून को पढ़ा है ?
एएएनए ने प्रधानमंत्री से अपील की कि 1985 असम समझौते को अविलंब लागू किया जाए। उसने कहा कि सीएए और असम समझौते के बीच संघर्ष की किसी भी स्थिति में, असम की मूल आबादी के जन हित की प्रमुखता सुनिश्चित करने के लिए असम समझौते को प्राथमिकता दी जाए। एएएनए ने प्रधानमंत्री से 13 अगस्त 2019 को लाए गए असम राष्ट्रीय नागरिकता पंजी (एनआरसी) के पूर्ण क्रियान्वयन के लिए उसमें आवश्यक सुधार कर उसे बेहतर करने की अपील भी की। पत्र में कहा कि नागरिकता प्रदान करने और शरणार्थियों को बसाने के दौरान, असम के मूल निवासियों की सांस्कृति, सामाजिक और भाषाई पहचान की रक्षा और संरक्षण के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं।
अन्य न्यूज़