America के Massachusetts में एक छोटा विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त, विमान में सवार थे तीन लोग

plane crash
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस ने बताया कि इस हादसे में लोगों की मौत हुई लेकिन उसने मारे गए लोगों की संख्या नहीं बताई। संघीय विमानन प्रशासन ने बताया कि दो इंजन वाला बीचक्राफ्ट बैरन 55 मैसाचुसेट्स में लेडेन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में तीन लोग सवार थे।

बोस्टन। अमेरिका में मैसाचुसेट्स के एक सुदूर जंगली इलाके में एक छोटा विमान रविवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में तीन लोग सवार थे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में लोगों की मौत हुई लेकिन उसने मारे गए लोगों की संख्या नहीं बताई। संघीय विमानन प्रशासन ने बताया कि दो इंजन वाला बीचक्राफ्ट बैरन 55 मैसाचुसेट्स में लेडेन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में तीन लोग सवार थे।

मैसाचुसेट्स राज्य पुलिस के प्रवक्ता जेम्स डी डीएंजेलिस ने बताया कि कई एजेंसियों को पूर्वाह्न करीब पौने 12 बजे ग्रीनफील्ड के पास लेडेन वन्यजीव प्रबंधन क्षेत्र में दुर्घटना के बारे में सूचित किया गया। डीएंजेलिस ने एक बयान में कहा कि विमान में सवार लोगों को घातक चोटें आई हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़