जापान क्रूज़ पर सवार 119 भारतीयों, पांच विदेशियों को लेकर लौटा एअर इंडिया का विमान

air-india-aircraft-carrying-119-indians-five-foreigners-returning-on-japan-cruise
[email protected] । Feb 27 2020 12:07PM

कोरोना वायरस के भय के कारण जापान के तट पर कई दिनों से अलग खड़े ‘डायमंड प्रिंसेस’ क्रूज़ पर सवार 119 भारतीयों और पांच विदेशी नागरिकों को लेकर ‘एअर इंडिया’ का विमान भारत पहुंचा। ‘जापान के क्रूज़ पर सवार 138 भारतीयों में से चालक दल के 16 भारतीय सदस्य के कोरोना वायरस से पीड़ित होने की पुष्टि हुई है।

नयी दिल्ली। कोरोना वायरस के भय के कारण जापान के तट पर कई दिनों से अलग खड़े ‘डायमंड प्रिंसेस’ क्रूज़ पर सवार 119 भारतीयों और पांच विदेशी नागरिकों को लेकर ‘एअर इंडिया’ का विमान भारत पहुंचा। ‘एअर इंडिया’ का विशेष विमान जिन पांच विदेशी नागरिकों को लेकर वापस लौटा है, उनमें दो श्रीलंकाई और नेपाल, दक्षिण अफ्रीका और पेरू के एक-एक नागरिक हैं।

इन सभी को मानेसर में भारतीय सेना द्वारा बनाए गए चिकित्सा केन्द्र में 14 दिन तक पृथक रखा जाएगा। सरकार की ओर से जारी बयान के अनुसार विमान के चालक दल के तीन सदस्य विशेष विमान में सवार नहीं हुए। जापान सरकार ने पृथक करने की अवधि बढ़ा दी है और इस अवधि में वे क्रूज पर ही रहेंगे। यह फैसला उन्होंने अपनी मर्जी से लिया है। जापान के क्रूज़ पर सवार 138 भारतीयों में से चालक दल के 16 भारतीय सदस्य के कोरोना वायरस से पीड़ित होने की पुष्टि हुई है। उनका जापान के तट पर बने चिकित्सा केन्द्रों में इलाज चल रहा है।

इसे भी पढ़ें: क्रूज पर अब भी मौजूद भारतीय लोगों के कोरोना वायरस की होगी जांच: दूतावास

डायमंड प्रिंसेस’ क्रूज़ को तीन फरवरी को तोक्यो के पास योकोहामा बंदरगाह पर पृथक खड़ा कर दिया था। इसमें कुल 3,711 लोग सवार थे। दरअसल जापान ने यह कदम क्रूज से उतरे एक व्यक्ति के बाद में वायरस से पीड़ित पाए जाने के बाद उठाया था। यह शख्स पिछले महीने हांगकांग गया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़