Fake News फैलाने वालों को अडानी ग्रुप की कड़ी चेतावनी, कहा- केन्या को लेकर कोई प्रेस रिलीज जारी नहीं किया

Adani Group
ANI
अभिनय आकाश । Sep 16 2024 3:55PM

अडानी समूह ने अपने बयान में कहा, हम ये स्पष्ट करना चाहते हैं अडानी ग्रुप या उसकी कंपनी या किसी सब्सिडियरी वे केन्या को लेकर कोई प्रेस रिलीज जारी नहीं किया है। अडानी ग्रुप ने, मीडिया और प्रभावशाली लोगों से अनुरोध किया है कि अडानी समूह पर किसी भी लेख या समाचार को प्रकाशित करने से पहले तथ्यों और स्रोतों का सत्यापन कर लें।

देश के दूसरे सबसे अमीर उद्योगपति गौतम अडानी समूह ने केन्या में समूह की उपस्थिति को लेकर फेक न्यूज फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। अडानी समूह ने कहा कि न तो उनका ग्रुप और न ही उसकी किसी कंपनी या सहायक कंपनी ने केन्या में चल रही अपनी परियोजनाओं और उपस्थिति से संबंधित कोई प्रेस स्टेटमेंट जारी किया है। अडानी समूह के प्रवक्ता ने दावा किया कि कुछ दुर्भावनापूर्ण इरादे वाले निहित स्वार्थी तत्व केन्या में समूह की उपस्थिति से संबंधित कई धोखाधड़ी वाली प्रेस विज्ञप्तियां प्रसारित कर रहे हैं, जिनमें से एक का शीर्षक है अडानी समूह निराधार आरोपों और धमकियों की निंदा करता है।

इसे भी पढ़ें: Adani Group ने महाराष्ट्र को 6,600 मेगावाट बिजली आपूर्ति की बोली जीती, JSW को पीछे छोड़ा

अडानी समूह ने अपने बयान में कहा, हम ये स्पष्ट करना चाहते हैं अडानी ग्रुप या उसकी कंपनी या किसी सब्सिडियरी वे केन्या को लेकर कोई प्रेस रिलीज जारी नहीं किया है। अडानी ग्रुप ने, मीडिया और प्रभावशाली लोगों से अनुरोध किया है कि अडानी समूह पर किसी भी लेख या समाचार को प्रकाशित करने से पहले तथ्यों और स्रोतों का सत्यापन कर लें।

इसे भी पढ़ें: एसजीपीसी की तरह वक्फ बोर्ड का गठन होना चाहिए- मौलाना महमूद मदनी

गौरतलब है कि केन्या के सबसे बड़े इंटरनैशनल पोर्ट पर सैकड़ों कर्मचारियों ने अपनी सरकार और भारत के अडाणी समूह के बीच समझौते के खिलाफ प्रदर्शन किया। इसके कारण उड़ानों की आवाजाही ठप हो गई और सैकड़ों यात्री एयरपोर्ट पर फंसे रहे। दरअसल, अडाणी समूह ने नैरोबी के जोमो केन्याटा इंटरनैशनल एयरपोर्ट को आधुनिक बनाने के लिए वहां की सरकार से डील की है। इसमें एक और रनवे और टर्मिनल बनाया जाना है। बदले में अडाणी समूह 30 साल तक इस एयरपोर्ट को चलाएगा। इस डील के विरोध मे केन्या एविएशन वर्कर्स यूनियन ने हड़ताल की है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़