US President Joe Biden: अमेरिकी राष्ट्रपति के सुरक्षा काफिले से तेज रफ्तार कार की टक्कर, जानिए फिर क्या हुआ

US President
ANI
अभिनय आकाश । Dec 18 2023 12:13PM

17 दिसंबर को रात 8 बजे (स्थानीय समयानुसार) एक तेज़ आवाज़ सुनाई दी, जब सेडान ने अमेरिकी गुप्त सेवा वाहन को टक्कर मार दी, जो बाइडेन लगभग 40 मीटर (130 फीट) दूर पास के चौराहे को बंद करने के लिए खड़ा था।

अमेरिका के डेलावेयर के विलमिंगटन में अमेरिकी राष्ट्ररपति जो बाइडेन के काफिले के एक हिस्से से कार की टक्कर हो गई। ये टक्कर 17 दिसंबर को हुई, जब बाइडेन अपनी पत्नी जिल बाइडेन के साथ एक कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद वापस जा रहे थे। हालांकि एपी की रिपोर्ट के अनुसार दोनों को कोई नुकसान नहीं हुआ। 17 दिसंबर को रात 8 बजे (स्थानीय समयानुसार) एक तेज़ आवाज़ सुनाई दी, जब सेडान ने अमेरिकी गुप्त सेवा वाहन को टक्कर मार दी, जो बाइडेन लगभग 40 मीटर (130 फीट) दूर पास के चौराहे को बंद करने के लिए खड़ा था। 

इसे भी पढ़ें: अमेरिका और कनाडा के बीच जमीन आसमान का फर्क, खालिस्तान समर्थकों की हत्या के आरोपों पर आया विदेश मंत्री एस जयशंकर का बयान

इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के सीक्रेट सर्विस मैन ने कार को हथियारों के साथ घेर लिया और चालक को अपने हाथ ऊपर करने का निर्देश दिया। इस बीच बाइडेन को दूसरे वाहन में ले जाया गया। जहां उनकी पत्नी पहले से ही कार में बैठी थी। सीक्रेट सर्विस ने घटना पर तुरंत कोई टिप्पणी नहीं की है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़