लंदन में चल रही थी मीटिंग, इधर पुतिन ने कर दिया अटैक

Putin
newswire
अभिनय आकाश । Apr 23 2025 4:35PM

निप्रॉपेट्रोस में क्षेत्रीय अभियोजक के कार्यालय ने कहा कि यह हमला मारहनेट्स शहर में एक कामिकेज़ ड्रोन द्वारा किया गया था। निप्रॉपेट्रोस के क्षेत्रीय प्रमुख सेरही लिसाक ने कहा कि, मौतों के अलावा, कम से कम 40 लोग घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि यह संख्या बढ़ रही है।

रूस और यूक्रेन के बीच तीन साल से चल रहे युद्ध पर विराम लगाने के लिए कूटनीतिक प्रयासों को आगे बढ़ाने के मद्देनजर ब्रिटेन, अमेरिका, यूक्रेन और यूरोपीय देशों के शीर्ष राजनयिक तथा सैन्य अधिकारी लंदन में एकत्र हुए। लेकिन इससे पहले ही मध्य यूक्रेन में एक बस पर रूसी हमले में नौ लोगों के मारे जाने की खबर है। इस घटना के बाद युद्ध को समाप्त करने की दिशा में लंदन में होने वाली वार्ता को करारा झटका लगा है। निप्रॉपेट्रोस में क्षेत्रीय अभियोजक के कार्यालय ने कहा कि यह हमला मारहनेट्स शहर में एक कामिकेज़ ड्रोन द्वारा किया गया था। निप्रॉपेट्रोस के क्षेत्रीय प्रमुख सेरही लिसाक ने कहा कि, मौतों के अलावा, कम से कम 40 लोग घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि यह संख्या बढ़ रही है।

इसे भी पढ़ें: यूक्रेन शांति समझौते पर ट्रंप ने अब क्या बड़ा यू-टर्न लिया, अमेरिका ने क्रीमिया को रूस का हिस्सा माना?

इससे पहले ब्रिटेन के रक्षा मंत्री जॉन हीली ने बताया कि यह बैठक पेरिस में पिछले सप्ताह हुई बातचीत के बाद आयोजित की गई और इसमें दोनों देशों के बीच शांति तथा संभावित युद्धविराम पर चर्चा होगी। रूस और यूक्रेन मामलों के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूत कीथ केलॉग भी बैठक में शामिल हो रहे हैं, जबकि विदेश मंत्री मार्को रुबियो व्यस्तता के कारण बैठक में शामिल नहीं हो सके। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़