जिम्बाब्वे में बांध टूटने से 5 बच्चों की मौत, 2 अन्य लापता

dam collapse
ANI

देश के पूर्वी भाग में स्थित सुदूर जिले चिपिंगे के एक खेत में बांध की दीवारें टूट गईं। अधिकारियों ने शुरू में बताया कि अपनी मां के साथ कपड़े धो रही चार साल की बच्ची और 30 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। लड़की की मां बच गई।

पूर्वी जिम्बाब्वे में एक बांध के ढह जाने से पांच बच्चों की मौत हो गई तथा बचावकर्मी दो अन्य लापता बच्चों की तलाश कर रहे हैं। देश की आपदा प्रबंधन एजेंसी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

हाल के सप्ताहों में लगातार हुई बारिश के कारण आए पानी के प्रवाह से रविवार को देश के पूर्वी भाग में स्थित सुदूर जिले चिपिंगे के एक खेत में बांध की दीवारें टूट गईं। अधिकारियों ने शुरू में बताया कि अपनी मां के साथ कपड़े धो रही चार साल की बच्ची और 30 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। लड़की की मां बच गई।

हालांकि, क्षेत्र में कुछ बच्चों के लापता होने के बाद, एक खोज और बचाव अभियान शुरू किया गया, जिसके परिणामस्वरूप इस सप्ताह चार और बच्चों के शव बरामद हुए। दक्षिणी अफ्रीकी देश की आपदा प्रबंधन एजेंसी, नागरिक सुरक्षा इकाई ने कहा कि आठ और चार साल के दो और बच्चों की तलाश जारी है, जो अब भी लापता हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़