पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में विस्फोट, 25 लोगों की मौत, 35 घायल

17-people-killed-and-30-injured-in-blast-in-northwestern-pakistan
ankit@prabhasakshi.com । Nov 23 2018 2:05PM

अधिकारियों ने बताया कि पीड़ितों में से ज्यादातर अल्पसंख्यक शिया मुसलमान हैं। इलाके को घेर लिया गया है और मामले की जांच चल रही है।

पेशावर। पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में भीड़भाड़ वाले बाजार में मदरसे के पास शुक्रवार को हुए शक्तिशाली बम धमाके में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई जबकि 35 से ज्यादा लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि कबीलाई जिले औरकजई जिले के कलाया इलाके में जुमा बाजार में यह विस्फोट हुआ। जियो न्यूज ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के हवाले से बताया कि विस्फोट में कम से कम 25 लोगों की मौत हुई है जबकि 35 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि पीड़ितों में से ज्यादातर अल्पसंख्यक शिया मुसलमान हैं। इलाके को घेर लिया गया है और मामले की जांच चल रही है। हालात से निपटने के लिए क्षेत्र के अस्पतालों में आपात स्थिति की घोषणा की गई है। मदरसे के सामने विस्फोट और कराची में चीनी वाणिज्य दूतावास के बाहर हुए हमले के बाद प्रांत की पुलिस सतर्क हो गई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़