Pakistan में मतदान के दिन आतंकी हमलों में 10 सुरक्षाकर्मियों समेत 12 लोगों की मौत

terrorist attacks
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

आतंकवादियों के अधिकतर हमले खैबर-पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में हुए और उन्होंने चुनावी प्रक्रिया को बाधित करने की कोशिश की लेकिन सुरक्षा बलों ने उनके प्रयासों को विफल कर दिया।

पाकिस्तान में बृहस्पतिवार को आम चुनाव के दिन 10 सुरक्षाकर्मियों सहित कम से कम 12 लोग मारे गए वहीं सरकारी बलों ने मतदान को बाधित करने के उद्देश्य से किए गए 51 आतंकवादी हमलों को नाकाम कर दिया।

इनमें ज्यादातर हमले खैबर-पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान प्रांत में हुए। सेना ने एक बयान में कहा कि इस दौरान पांच आतंकवादी भी मारे गए। बयान में कहा गया है कि आतंकवादियों के अधिकतर हमले खैबर-पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में हुए और उन्होंने चुनावी प्रक्रिया को बाधित करने की कोशिश की लेकिन सुरक्षा बलों ने उनके प्रयासों को विफल कर दिया।

हालांकि, इसकी कीमत चुकानी पड़ी। इसमें कहा गया है कि 51 कायरतापूर्ण आतंकवादी हमलों के बावजूद, सैनिक डटे रहे और प्रभावी ढंग से पूरे पाकिस्तान में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित की। सेना ने कहा कि इन हमलों में सुरक्षा बलों और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के 10 कर्मियों सहित 12 लोग मारे गए और 39 अन्य घायल हो गए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़