मिलिए फिल्म निर्माता मीरा नायर के बेटे जोहरन मामदानी से, जिन्होंने न्यूयॉर्क स्टेट असेंबली में जीती सीट

Zohran Mamdani

फिल्मकार मीरा नायर के बेटे जोहरान क्वामे ममदानी ने न्यूयॉर्क राज्य विधानसभा का चुनाव जीता है।ममदानी ने ट्वीट किया, आधिकारिक रूप से मेरी जीत की पुष्टि की जा चुकी है। ममदानी को जून में बैलट वोट का 8,410 यानी 51.2 प्रतिशत जबकि सिमोतास को 48.6 प्रतिशत वोट मिले थे।

न्यूयॉर्क।फिल्मकार मीरा नायर के बेटे तथा भारतीय मूल के युगांडाई नागरिक जोहरान क्वामे ममदानी ने न्यूयॉर्क राज्य विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की है। वह विधानसभा के लिये चुने जाने वाले भारतीय मूल के दूसरे नेता हैं। ममदानी ने ट्वीट किया, आधिकारिक रूप से मेरी जीत की पुष्टि की जा चुकी है।

इसे भी पढ़ें: किंग खान के जन्मदिन को फैंस ने बनाया और भी खास, जरूरतमंदों को बाटी किट

पैच डॉट कॉम में प्रकाशित एक खबर में कहा गया है कि 36वीं विधानसभा के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार ममदानी ने आम चुनाव में जीत हासिल कर ली है। उन्होंने जून में हुए डेमोक्रेटिक प्राइमरी चुनाव में विधानसभा की तत्कालीन सदस्य अलावेला सिमोटास को हराया था। ममदानी को जून में बैलट वोट का 8,410 यानी 51.2 प्रतिशत जबकि सिमोतास को 48.6 प्रतिशत वोट मिले थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़