बाफ्टा में पांच पुरस्कारों के साथ ‘थ्री बिलबोर्ड्स’ रही अव्वल

‘Three Billboards’ leads the pack at politically edged BAFTA awards
admin@PrabhaSakshi.com । Feb 19 2018 3:18PM

क्राइम ड्रामा ‘थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड इब्बिंग, मिसौरी’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म सहित आज पांच ब्रिटिश बाफ्टा फिल्म पुरस्कार मिले। फिल्म में न्याय के लिए एक दुखी मां की लड़ाई की कहानी है जिसे मूल पटकथा और बेहतरीन ब्रिटिश फिल्म का पुरस्कार मिला है।

लंदन। क्राइम ड्रामा ‘थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड इब्बिंग, मिसौरी’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म सहित आज पांच ब्रिटिश बाफ्टा फिल्म पुरस्कार मिले।।फिल्म में न्याय के लिए एक दुखी मां की लड़ाई की कहानी है जिसे मूल पटकथा और बेहतरीन ब्रिटिश फिल्म का पुरस्कार मिला है। इसमें फ्रांसिस मैकदोरमंद को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री तथा सैम रॉकवेल को सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेत्री के लिए बाफ्टा पुरस्कार दिया गया है। मजे की बात यह है कि 12 श्रेणियों में नामित ‘द शेप ऑफ वाटर’ को महज तीन पुरस्कार मिले। इसमें गुएल्लेर्मो देल तोरो को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिला। 

‘डार्केस्ट आवर’ को दो पुरस्कार मिले जिसमें एक पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए गैरी ओल्डमैन को मिला। पुरस्कार समारोह के दौरान हॉलीवुड में यौन शोषण के खिलाफ ‘मी टू और टाइम्स अप’ अभियानों के प्रति एकजुटता दर्शाने के लिए हस्तियां काले कपड़ों में रॉयल एल्बर्ट हॉल पहुंचीं। काले कपड़े पहनकर बाफ्टा में पहुंचने वालों में एंजेलिना जोली, जेनिफर लॉरेंस और क्रिस्टिन स्कॉट थॉमस प्रमुख हैं। बाफ्टा के दौरान ब्रिटेन का शाही परिवार कोई भी राजनीतिक बयान देने या संकेत देने से भी बचा। डचेज ऑफ कैम्ब्रिज केट मिडेलटन गहरे हरे रंग के गाउन में पहुंचीं। उनके साथ बाफ्टा के प्रेसिडेंट और प्रिंस विलियम भी थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़