न्यूजीलैंड मस्जिद हमले की हॉलीवुड स्टार्स ने की कड़ी निंदा

new-zealand-mosque-attack-hollywood-stares-strongly-condemnation
[email protected] । Mar 16 2019 6:07PM

उन्होंने लिखा, ‘‘मेरा दिल टूट गया है। मेरा देश रो रहा है और मैं भी। यह जानकर मेरा दिल बैठा जा रहा है कि मेरे देश में इस तरह की नफरत हो सकती है। क्राइस्टचर्च, पीड़ितों, परिवारों, मुस्लिम समुदाय और इस देश में रहने वाले लोगों के लिए मैं प्यार जताता हूं।’’

लॉस एंजिलिस। ऑस्कर पुरस्कार विजेता अभिनेता रसेल क्रो, निर्देशक टाइका वाइटीटी और अभिनेता सैम नील समेत न्यूजीलैंड की प्रतिष्ठित फिल्म हस्तियों ने क्राइस्टचर्च आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए लोगों की मौत पर दुख जताया। मध्य क्राइस्टचर्च में अल नूर मस्जिद और शहर के उपनगर में लिनवुड मस्जिद पर हमलों में कम से कम 49 लोगों की मौत हो गई। इसे देश में मुस्लिम समुदाय पर अब तक सबसे भीषण हमला बताया जा रहा है। ‘‘थॉर राग्नारोक’’ और ‘‘हंट फॉर द वाइल्डरपीपुल’’ जैसी फिल्मों के निर्देशन से मशहूर हुए वाइटीटी ने टि्वटर पर शोक संतप्त समुदाय के प्रति समर्थन जताया।

इसे भी पढ़ें: हॉलीवुड की फिल्म फॉरेस्ट गम्प के हिंदी रीमेक में लाल सिंह चड्ढा बनेंगे आमिर खान

उन्होंने लिखा, ‘‘मेरा दिल टूट गया है। मेरा देश रो रहा है और मैं भी। यह जानकर मेरा दिल बैठा जा रहा है कि मेरे देश में इस तरह की नफरत हो सकती है। क्राइस्टचर्च, पीड़ितों, परिवारों, मुस्लिम समुदाय और इस देश में रहने वाले लोगों के लिए मैं प्यार जताता हूं।’’

इसे भी पढ़ें: मिर्जापुर फेम एक्टर अली फजल ने आमिर खान की तरीफ में कहा कुछ ऐसा...

रिडले स्कॉट की ‘‘ग्लैडिएटर’’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के ऑस्कर पुरस्कार से सम्मानित क्रो ने इस घटना को ‘‘मूर्खतापूर्ण और बेहूदा’’ बताया। स्टीवन स्पिलबर्ग की ‘‘जुरासिक पार्क’’ जैसी फिल्मों में काम करने वाले नील ने टि्वटर पर कहा, ‘‘यह हमारे, आपके छोटे से देश में भयानक श्वेत वर्चस्ववादी आतंकी अपराध से परे है। हम आपके साथ हैं। आप हमारे हैं। हम सभी न्यूजीलैंडवासी हैं।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़