गेम ऑफ थ्रोन्स की क्यों है पूरी दुनिया दीवानी, आखिर क्या है इसकी कहानी?

game-of-thrones-story
रेनू तिवारी । Apr 17 2019 6:09PM

तो जनाब आपको बता दें कि ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ (Game of Thrones) दुनिया की सबसे बड़ी सीरीज़ में से एक है, जो अमेरिकन एंटरटेनमेंट चैनल HBO के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रसारित किया जाता हैं।

दुनियाभर में इस समय ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ की चर्चा हो रही है। भारत सहित पूरी दुनिया में लोग ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ (Game of Thrones) के दीवाने है। ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ से पहले इस तरह का क्रैज केवल एक ही बार देखा गया हैं जब फिल्म बाहुबली आई थी। उस समय हर कोई ये जानना चाहता था की कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? आज 3 साल हो चुके है बाहुवली की रिलीज को, लेकिन इस तरह का क्रैज दुबारा देखने को नहीं मिला। लेकिन ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ (Game of Thrones) का क्रैज तो अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को भी है। सोचिए की इस टीवी सीरिज की दुनिया किस कदर दीवानी हैं। लेकिन कुछ लोग अभी भी अंजान है की आखिर ये ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ (Game of Thrones) क्या बला है जिसकी चर्चा इस तरह हो रही हैं। तो जनाब आपको बता दें कि ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ (Game of Thrones) दुनिया की सबसे बड़ी सीरीज़ में से एक है, जो अमेरिकन एंटरटेनमेंट चैनल HBO के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रसारित किया जाता हैं। 

दुनिया की सबसे मशहूर सीरीज

‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ (Game of Thrones) वेब सीरीज हैं, जिसकी कहानी को लेखक जॉर्ज आर आर मार्टिन की किताब से उठाया गया हैं। मार्टिन की ये किताब काफी चर्चित है, इस किताब का नाम 'अ सॉंग ऑफ आइस एंड फायर' है। ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ (Game of Thrones) के अभी तक सात सीजन आ चुके हैं आठवां चल रहा है। हर सीजन में करीब 10 एपिसोड हैं और हर एपिसोड करीब 50 मिनट लंबा है। इस कहानी में सबकुछ है, राजनीति, एक्शन, खून, सेक्स, प्यार, ड्रामा, परिवार और ड्रैगन। अभी तक ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ (Game of Thrones) के पूरे 65 एपिसोड आ चुके हैं।

आइये जानते है क्या है ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ की कहानी

एक बहुत बड़ी दुनिया है जिसमें वेस्टर्स नाम से एक द्वीप है, इसमें सात राज्य जिसमें कुछ हिस्सा नॉर्थ और कुछ साउथ में है। इन सातों की राजधानी एक हैं जहां होता है सबसे बड़ा सिंघासन यानी की राजधानी में वो बैठता है जो इस पूरे द्वीप के सातों राज्य पर राज करता हो। इस राजधानी को किंग्स लैंडिंग कहा जाता हैं। राजधानी पर राज करने की हर राज्य के राजा की चाहत होती हैं। 

जो सात राज्य हैं उनमें द नॉर्थ, द वेल, द क्राउन लैंड्स, द स्ट्रोमलैंड्स, द रिवरलैंड्स, आयरन आइसलैंड और द वेस्टरलैंड्स, द्रोन और द रीच हैं। इनसे अलग जिसके बारे में आप सुनेंगे वो है द वॉल, यानी एक बर्फ की दीवार जिसके पार व्हाइटवॉकर्स रहते हैं। जो बर्फीले हैं और मुर्दों में भी जान डालकर उन्हें अपना योद्धा बना लेते हैं, जहां भी ये जाते हैं वहां सबसे कुछ सफेद हो जाता है। तभी हर कोई कहता मिलेगा ‘विंटर इज़ कमिंग’। मुख्य तौर पर ये कहानी तीन जगहों के इर्दगिर्द घूमती है, जो द नॉर्थ यानी विंटरफेल, द वेस्टरलैंड्स यानी किंग्स लैडिंग और द वॉल पर टिकी है। आगे की कहानी के लिए आपको ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ (Game of Thrones) देखना पड़ेगा... सब कुछ यहां कैसे लिखा जा सकता हैं।

यहां देख  ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ का ट्रेलर-

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़