America देखेगा Israel पर Hamas के हमले का वीडियो, Gal Gadot करवाने जा रही हैं स्क्रीनिंग

Gal Gadot
Instagram
एकता । Nov 8 2023 4:52PM

गैल गैडोट ने इजरायल पर हमास के हमले की हॉलीवुड स्क्रीनिंग आयोजित करने की योजना बनाई है। इस स्क्रीनिंग में, हमले की 47 मिनट की फुटेज दिखाई जाएगी, जो इज़राइली रक्षा बलों द्वारा साझा की गयी है।

डीसी यूनिवर्स में वंडर वुमन का किरदार निभाने वाली मशहूर अभिनेत्री गैल गैडोट सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर हैं। दरअसल, इजरायली अभिनेत्री ने इस हफ्ते इजरायल पर हुए हमास के हमले की स्क्रीनिंग आयोजित करने की योजना बनाई है। इस फैसले की वजह से गैल को सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है। इन सब के बीच खबर आई है कि घोस्टेड स्टार एना डी अरमास ने वंडर वुमन को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है।

इसे भी पढ़ें: जब स्कूल में Justin Trudeau की Matthew Perry ने कर दी थी पिटाई, Canadian PM ने अभिनेता की मौत पर जताया शॉक

i24 न्यूज के मुताबिक, गैल गैडोट ने इजरायल पर हमास के हमले की हॉलीवुड स्क्रीनिंग आयोजित करने की योजना बनाई है। इस स्क्रीनिंग में, हमले की 47 मिनट की फुटेज दिखाई जाएगी, जो इज़राइली रक्षा बलों द्वारा साझा की गयी है। मशहूर हस्तियों और प्रभावशाली हस्तियों सहित चयनित लोगों का एक समूह इसमें भाग लेगा। बता दें, वीडियो हमास समूह के बॉडीकैम फुटेज से है, जिसमें लोगों की हत्या, बलात्कार और अपंगता के भयानक दृश्य दिखाई दे रहे हैं। बहुत से लोग इस वीडियो को पहले देख चुके हैं। इन सभी ने वीडियो को भयावह और चिंताजनक बताया है।

इसे भी पढ़ें: Gal Gadot ने साझा की Hamas द्वारा बंधक बनाए गए 9 साल के बच्चे की वीडियो, Joe Biden के नाम लिखा पत्र

रिपोर्ट के मुताबिक, स्क्रीनिंग इस सप्ताह एलए और न्यूयॉर्क शहर में होगी। पहली स्क्रीनिंग में 120 दर्शक हिस्सा लेंगे और फिर रुचि के आधार पर इसकी और स्क्रीनिंग की जाती सकती है। द रैप के अनुसार, इस स्क्रीनिंग को '7 अक्टूबर के नरसंहार का गवाह बनना' टाइटल दिया गया है। ऑस्कर विजेता इज़राइली फिल्म निर्माता गाइ नेटिव ने स्क्रीनिंग का समर्थन किया है। उन्होंने कहा, 'इसे लोगों को दिखाना महत्वपूर्ण है। गैल गैडोट और उनके पति यारोन वर्सानो ने इसे संभव बनाने में मदद की है।'

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़