रेडियो डिज्नी म्यूजिक अवार्डस के नामांकन में बीबर का जलवा

admin@PrabhaSakshi.com । Mar 4 2017 12:27PM
युवाओं पर अपने गीतों से जादू बिखेरने वाले पॉप स्टार जस्टिन बीबर 2017 रेडियो डिज्नी म्यूजिक अवार्डस के लिए इस वर्ष के नामांकन में छाये रहे। यह पुरस्कार समारोह 29 अप्रैल को लॉस एंजिलिस में माइक्रोसॉफ्ट थिएटर में आयोजित किया जाएगा।
लॉस एंजिलिस। युवाओं पर अपने गीतों से जादू बिखेरने वाले पॉप स्टार जस्टिन बीबर 2017 रेडियो डिज्नी म्यूजिक अवार्डस के लिए इस वर्ष के नामांकन में छाये रहे। बिलबोर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘‘सॉरी’’ के गायक को सर्वश्रेष्ठ पुरुष कलाकार, जबर्दस्त प्रशंसकों, सर्वश्रेष्ठ क्रश गीत, बेस्ट डांस ट्रैक, बेस्ट ब्रेकअप गीत और पसंदीदा टूर समेत पुरस्कारों की छह श्रेणियों में नामांकित किया गया है।
मेगान ट्रेनर और सेलीना गोमेज को पांच-पांच नामांकन मिले हैं जबकि म्यूजिकल ग्रुप डीएनसीई और केलसिया बलेरिनी को चार-चार श्रेणियों में नामांकित किया गया है। यह पुरस्कार समारोह 29 अप्रैल को लॉस एंजिलिस में माइक्रोसॉफ्ट थिएटर में आयोजित किया जाएगा।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़