Health Tips: फिट रहने और शरीर को डिटॉक्स करने में मदद करेंगे ये आसान तरीके, सालों साल बने रहेंगे सेहतमंद

Health Tips
Creative Commons licenses

खाने की वजह से हमारे शरीर में कुछ टॉक्सिन्स जमा होने लगते हैं। ऐसे में शरीर का समय-समय पर खुद को डिटॉक्स करना बेहद जरूरी होता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से शरीर में जमा टॉक्सिन्स आसानी से बाहर निकल जाएगा।

हमारी बॉडी में टॉक्सिन्स जमा होने के कई कारण होते हैं। शरीर में टॉक्सिन्स जमा होने पर इसका सेहत पर बुरा असर होता है। शरीर में जमा टॉक्सिन्स को बाहर निकालने और शरीर को साफ करने में किडनी और लिवर मदद करते हैं। लेकिन जब शरीर में टॉक्सिन्स बढ़ने लगता है तो हमारा शरीर खुद को डिटॉक्स नहीं कर पाता है। जिसकी वजह से स्वास्थ्य खराब हो सकता है। वहीं शरीर में जमा टॉक्सिन्स कई बीमारियों की वजह भी बन सकते हैं।

दरअसल, हम जैसा भी खाना खाते हैं, उस खाने की वजह से हमारे शरीर में कुछ टॉक्सिन्स जमा होने लगते हैं। ऐसे में शरीर का समय-समय पर खुद को डिटॉक्स करना बेहद जरूरी होता है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से शरीर में जमा टॉक्सिन्स आसानी से बाहर निकल जाएगा और आपकी बॉडी डिटॉक्स हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें: Health Tips: हाई बीपी को कंट्रोल करने के लिए डाइट में शामिल करें ये 2 बीज, ऐसे करें सेवन

इन आसान तरीकों की लें मदद

शरीर को डिटॉक्स करने में डाइट बहुत महत्वपूर्ण होती है। अगर आप शरीर को टॉक्सिन फ्री बनाए रखना चाहते हैं, तो आपको प्रोटीन रिच डाइट लेना चाहिए।

इसके अलावा रोजाना कम से कम 35-40 मिनट रनिंग, वॉकिंग या फिर कोई फिजिकल एक्टिविटी जरूर करें। क्योंकि फिजिकल एक्टिविटी करने से शरीर से पसीना निकलता है और बॉडी को डिटॉक्स होने में सहायता मिलती है।

रोजाना कम से कम 3 लीटर पानी जरूर पीना चाहिए। इससे आपका शरीर हाइड्रेट रहेगा और पर्याप्त मात्रा में पानी पीने से शरीर से टॉक्सिन्स बाहर निकलते हैं।

अपनी डेली रूटीन में डीप ब्रीदिंग को जरूर शामिल करें। ऐसा करने से शरीर में ऑक्सीजन सप्लाई बढ़ती है। आप चाहें तो योग और प्राणायाम को अपनी रूटीन का हिस्सा बना सकते हैं।

शरीर को डिटॉक्स करने के लिए आपको अपने खानपान का विशेष ध्यान रखना चाहिए। आपको ऐसी डाइट होनी चाहिए, जिससे पेट रोजाना अच्छे से साफ हो और कब्ज न हो। इसलिए आप अपनी डाइट में दही, छाछ और फर्मेंटेड फूड्स को शामिल कर सकते हैं।

बता दें कि फल और सब्जियां आपके गट हेल्थ को हेल्दी रखने में मदद करती हैं और यह शरीर को डिटॉक्स करने में भी मदद करती हैं।

शरीर को डिटॉक्स करने और सेहतमंद बने रहने के लिए अच्छी और गहरी नींद लेना बहुत जरूरी होता है। इसलिए रोजाना कम से कम 7 से 8 घंटे की नींद जरूर लें।

डिस्क्लेमर: इस लेख के सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन सुझावों और जानकारी को किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें। किसी भी बीमारी के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़