जरूरत से ज्यादा ना खाएं पालक, होगा कुछ ऐसा असर

spinach
unsplash
मिताली जैन । Sep 11 2022 8:16AM

पालक में ऑक्सालेट होते हैं, जो ऐसे यौगिक हैं जो अधिक मात्रा में सेवन करने पर पथरी बना सकते हैं। ये पथरी पेशाब में ऑक्सालेट की मात्रा बढ़ने से बनती है। गुर्दे की पथरी का सबसे आम प्रकार कैल्शियम ऑक्सालेट स्टोन हैं।

हरी पत्तेदार सब्जियों को सेहत के लिए हमेशा ही अच्छा माना जाता है। जहां तक बात पालक की है, तो यह आयरन और विटामिन के सहित कई पोषक तत्वों का घर है। इसलिए हर किसी को इसका सेवन करने की सलाह दी जाती है। लेकिन अगर इसका सेवन आवश्यकता से अधिक किया जाए, तो यह सेहत के लिए नुकसानदायक भी हो सकते हैं। पालक में ऑक्सालेट की मात्रा अधिक होती है, और लंबे समय तक इनके अधिक सेवन से किडनी स्टोन का निर्माण हो सकता है। पालक में मौजूद विटामिन के रक्त को पतला करने वाली दवाओं और कुछ अन्य दवाओं की प्रभावशीलता को कम कर सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको पालक के अत्यधिक सेवन से होने वाले कुछ नुकसानों के बारे में बता रहे हैं-

किडनी स्टोन का बढ़ सकता है खतरा

पालक में ऑक्सालेट होते हैं, जो ऐसे यौगिक हैं जो अधिक मात्रा में सेवन करने पर पथरी बना सकते हैं। ये पथरी पेशाब में ऑक्सालेट की मात्रा बढ़ने से बनती है। गुर्दे की पथरी का सबसे आम प्रकार कैल्शियम ऑक्सालेट स्टोन हैं। बता दें कि सौ ग्राम पालक में 970 मिलीग्राम ऑक्सालेट होता है। हालांकि, पालक को उबालने से ऑक्सलेट की मात्रा कुछ हद तक कम हो सकती है। पालक के साथ कैल्शियम आधारित भोजन मिलाने से भी पथरी बनने से रोका जा सकता है। 

इसे भी पढ़ें: इन फलों को एक साथ खाएंगे तो हो जाएंगे बीमार

ब्लड थिनर दवाओं की प्रभावशीलता हो सकती है कम

पालक में विटामिन के का उच्च स्तर होता है, एक खनिज जो रक्त को पतला करने की प्रभावशीलता को कम करता है। स्ट्रोक की शुरुआत को रोकने के लिए आमतौर पर ब्लड थिनर दिए जाते हैं। इसलिए, ऐसे व्यक्तियों को अपने पालक का सेवन कम करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: सेंधा नमक को करें डाइट में शामिल, मिलेंगे यह जबरदस्त फायदे

पेट की हो सकती हैं समस्याएं

पालक के अधिक सेवन से सूजन, गैस और ऐंठन का अत्यधिक निर्माण हो सकता है, क्योंकि आपके शरीर को पालक को पचाने के लिए समय की आवश्यकता होती है और यह सब एक बार में चयापचय नहीं कर सकता है। पालक फाइबर से भरपूर होता है और इसलिए इसे पचने में समय लगता है, जिससे पेट में दर्द, दस्त और बुखार हो सकता है।

- मिताली जैन

डिस्क्लेमर: इस लेख के सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन सुझावों और जानकारी को किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें। किसी भी बीमारी के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़