Women Health: ब्रेस्ट मिल्क पंप का इस्तेमाल महिलाओं के लिए कितना सुरक्षित, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Women Health
Creative Commons licenses/Flickr

बहुत महिलाओं के मन में यह सवाल होता है कि क्या ब्रेस्ट मिल्क पंपिंग सही होता है या नहीं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको ब्रेस्ट मिल्क पंपिंग से जुड़ी कई बातें बताने जा रहे हैं।

आजकल ब्रेस्ट मिल्क पंपिंग यानी स्तन का दूध निकालना काफी ज्यादा चलन में है। खासकर यह प्रक्रिया वह महिलाएं ज्यादा अपनाती हैं, जो अपने बच्चे को समय नहीं दे पाती हैं या फिर वह नौकरी करती हैं। ऐसे में वह अपने बच्चे को दूध पिलाने के लिए ब्रेस्ट मिल्क पंपिंग का इस्तेमाल करती हैं।

हालांकि बहुत महिलाओं के मन में यह सवाल होता है कि क्या ब्रेस्ट मिल्क पंपिंग सही होता है या नहीं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको ब्रेस्ट मिल्क पंपिंग से जुड़ी कई बातें बताने जा रहे हैं। ऐसे में यदि आप भी अपने बच्चे को दूध पिलाने के लिए ब्रेस्ट मिल्क पंपिंग का इस्तेमाल करती हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है।

इसे भी पढ़ें: बरसात के मौसम में सूप पीने से सेहत को मिलते हैं जबरदस्त फायदे, इम्यूनिटी होगी मजबूत

जानिए ब्रेस्ट मिल्क पंप करने के फायदे

बता दें कि ब्रेस्ट मिल्क पंप करने से महिलाओं को लचीलापन मिलता है। ऐसे में वह किसी भी समय बच्चे को स्तनपान करवा सकती हैं।

जब बच्चा समय से पहले जन्म लेता है, तो उस दौरान बच्चे को सीधे तौर पर स्तनपान नहीं करवा सकते हैं। इसलिए इस दौरान बच्चे को पंप किया हुआ दूध देना चाहिए।

ब्रेस्ट मिल्क पंप करने के नुकसान

एक्सपर्ट के अनुसार, ब्रेस्ट मिल्क पंपिंग के कई नुकसान होते हैं। अगर आप घर पर रहती हैं, तो आपको बच्चे को स्तनपान ही करवाना चाहिए, क्योंकि यह नेचुरल और सही तरीका होता है। लेकिन अगर आप नौकरी करती हैं और घर से बाहर रहती हैं, तो आप स्तनपान के लिए ब्रेस्ट मिल्क पंपिंग का इस्तेमाल कर सकती हैं।

ब्रेस्ट मिल्क पंप से दूध निकालने का प्रोसेस अलग होती है, इस प्रक्रिया को सही तरीके से न करने से महिलाओं के ब्रेस्ट गांठ बन सकती है।

इस प्रक्रिया के अधिक इस्तेमाल से दूध का प्रोडक्शन कम हो जाता है।

ब्रेस्ट मिल्क पंप के इस्तेमाल से टिश्यू और निप्पल डैमेज हो सकते हैं।

यह दूध पिलाने पर बच्चे को पोषण तत्व नहीं मिल पाते हैं।

ब्रेस्ट मिल्क को स्टोर नहीं करना चाहिए। क्योंकि इसको स्टोर करने पर इसमें बैक्टीरिया होने का खतरा पैदा हो सकता है।

कैसे करें ब्रेस्ट मिल्क पंपिंग

बता दें कि ब्रेस्ट मिल्क पंपिंग तब करना चाहिए, जब यह काफी जरूरी हो।

इस प्रक्रिया को करने से पहले बोतल और ब्रेस्ट दोनों की सफाई का खास ख्याल रखना चाहिए।

अधिक समय तक ब्रेस्ट मिल्क पंपिंग किया हुआ दूध बोतल में न रखें।

डिस्क्लेमर: इस लेख के सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन सुझावों और जानकारी को किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें। किसी भी बीमारी के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़