IPL इतिहास में पांच हजारी बनने वाले खिलाड़ी और उनकी सर्वश्रेष्ठ पारियां !
भारतीय क्रिकेट में लंबे समय से मिडिल आर्डर में खेलने वाले सुरेश रैना को जब आईपीएल में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला तो मानों उनके मन की मुराद पूरी हो गई। इस नंबर पर खेलते हुए रैना ने अबतक चेन्नई के लिए 193 मैचों में 33.34 की औसत से 5368 रन बना चुके हैं।
आईपीएल का पहली बार आयोजन साल 2008 में हुआ था। पहले ही मैच में कोलकाता के लिए ब्रैंडन मैकल्लम ने नाबाद 158 रन की पारी खेली और टूर्नामेंट को एक ऐसी शुरूआत दी जिसने आईपीएल की किस्मत पलट दी। आज आईपीएल का इतिहास 13 सालों का हो चला है। इस टूर्नामेंट का 13वां सीजन खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट में कई ऐसे मौके आए जिसने हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया कि क्या टी-20 क्रिकेट के दौर में ऐसा भी हो सकता है। सालों से चली आ रही टेस्ट क्रिकेट की परंपरा को देखने वाले फैंस दांतो तले उंगली दबा बैठे। इस टूर्नामेंट में एक पारी में बल्लेबाज ने 17 छक्के भी लगाएं। यहां 29 गेंदों में शतक ठोक दिया गया। एक ओवर में छह चौके से लेकर एक मैच में दो-दो सुपर ओवर खेलने का भी रोमांच सबने देखा। टी-20 क्रिकेट के बारे में कहा जाता था कि यहां निरंतरता से ज्यादा तेजी जरूरी होती है। इस तरह की क्रिकेट में तकनीक से ज्यादा तेज दिमाग और ताकत से शॉट्स खेलने की क्षमता काम आती है। लेकिन मॉडर्न क्रिकेट में कुछ ऐसे भी बल्लेबाज आए जिन्होंने अपने कॉपी बुक शॉट खेलने के स्टाइल से मैदान मार लिया। कुछ ऐसे भी बल्लेबाज आएं जिन्होंने एक पारी में इतिहास बदल दिया। यहां कुछ ऐसे भी बल्लेबाज थे जिन्होंने आईपीएल में अबतक पांच हजार से ज्यादा रन बनाने का कारनामा भी किया है। ऐसे में हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने आईपीएल में अबतक 5 हजार से ज्यादा रन बनाएं है। वो खिलाड़ी जिनके सामने बड़े से बड़े बल्लेबाज भी फींके पड़ गए। इसके साथ ही आपको उनकी सर्वश्रेष्ठ पारियों के बारे में भी बताएंगे जिन्होंने हर किसी पर अपनी छाप छोड़ी
इसे भी पढ़ें: IPL में लगातार दो शतक जड़ने के बाद शिखर धवन ने जाहिर की अपनी खुशी
विराट कोहली
इस खिलाड़ी का नाम अगर क्रिकेट के किसी रिकार्ड्स में शामिल नहीं किया जाएं तो यह इस खेल का एक तरह से अपमान होगा। इस खिलाड़ी ने क्रिकेट के मैदान में हर वो रिकार्ड्स बंटोरे है जिसे पूरा करने के बारे में हर क्रिकेटर सोचता है। लेकिन ऐसा आसानी से नहीं होता क्योंकि इसे पाने के लिए विराट कोहली जैसी मेहनत लगती है। विराट कोहली आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है। कोहली ने अबतक साढ़े पांच हजार से भी ज्यादा रन बनाएं है। इस दौरान वह पांच शतक भी लगा चुके हैं। कोहली के नाम आईपीएल में 500 से ज्यादा चौके दर्ज है। ऐसे में इस खिलाड़ी ने टी-20 क्रिकेट की परिभाषा बदल दी। कोहली की अगर आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ पारी की बात करें तो यह उन्होंने पंजाब के खिलाफ खेली थी। विराट ने पंजाब के खिलाफ 113 रन की शानदार शतकीय पारी खेली थी। यह उनका हाइएस्ट स्कोर भी हैं। लेकिन अगर कोहली की शानदार पारी को देखा जाएं तो जिस तरह से उनकी टीम ने 15 ओवर से पहले ही 200 का आंकड़ा पार किया था। इसके अलावा कई बार अपने इंटरव्यू में विराट इसे अबतक की सबसे बेहतरीन आईपीएल पारी स्वीकार कर चुके हैं।
सुरेश रैना
भारतीय क्रिकेट में लंबे समय से मिडिल आर्डर में खेलने वाले सुरेश रैना को जब आईपीएल में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला तो मानों उनके मन की मुराद पूरी हो गई। इस नंबर पर खेलते हुए रैना ने अबतक चेन्नई के लिए 193 मैचों में 33.34 की औसत से 5368 रन बना चुके हैं। रैना के नाम 1 शतक और 38 अर्धशतक दर्ज है। रैना ने आईपीएल इतिहास में अपनी इकलौती सेंचुरी 53 गेंदों में नाबाद 100 रन बनाकर पूरी की। उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 2013 में शतक जड़ा था। रैना इस साल आईपीएल में नहीं खेल रहे है लिहाजा उनसे रेस में विराट कोहली और ज्यादा दूर निकल गए। लेकिन उम्मीद है आने वाले सीजन में रैना फिर से अपने सबसे पसंदीदा टूर्नामेंट में खेलेंगे और रनों की रेस में कोहली को टक्कर देंगे।
रोहित शर्मा
क्रिकेट के रिकार्ड्स की बात हो हिटमैन यानि की रोहित शर्मा का नाम ना आए ऐसा कही नहीं हो सकता। आईपीएल इतिहास में अगर पांच हजार रन बनाने की बात की जाएं तो इस खिलाड़ी ने साल 2020 के आईपीएल सीजन में ये कारनामा किया। रोहित शर्मा आईपीएल में 5000 से ज्यादा रन बना चुके है। रोहित ने 1 शतक और 38 अर्धशतक लगाया है। रोहित शर्मा ने आईपीएल इतिहास में अपना इकलौता शतक कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ साल 2012 में बनाया था। जहां उन्होंने 60 गेंदों में 109 रनों की पारी खेली थी। रोहित शर्मा की ये आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ पारी है। रोहित शर्मा ने एक कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा बार ट्रॉफी जिताने का काम तो किया ही है लेकिन वो मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। इसके साथ ही वो आईपीएल इतिहास में 5000 रन पूरे करने वाले तीसरे बल्लेबाज भी बनें थे।
इसे भी पढ़ें: IPL 2020 में मोटी रकम पर खरीदे गए खिलाड़ियों का फ्लॉप शो !
शिखर धवन
इस खिलाड़ी का नाम विराट कोहली और रोहित शर्मा के सामने थोड़ा पीछे रह जाता है। गब्बर मैदान पर लगातार रन बनाते हैं लेकिन कोहली और रोहित के सामने उनकी बात ज्यादा नहीं की जाती। लेकिन आईपीएल इतिहास में पांच हजार रन बनाने की बात करें तो ये कारनामा करने वाले वो चौथे बल्लेबाज हैं। धवन ने आईपीएल 2020 के शुरूआती कुछ मैचों में विफलता के बाद जिस तरह से रफ्तार पकड़ी है वो काबिल ए तारीफ है। धवन ने आईपीएल 2020 में लगातार दो सेंचुरी जड़ी जो अबतक विराट और रोहित जैसे खिलाड़ी भी नहीं कर सकें हैं। ऐसे में धवन की तारीफ करनी तो जरूर बनती है। अगर आईपीएल में धवन की सर्वश्रेष्ठ पारी की बात करें तो पंजाब के खिलाफ बनाए नाबाद 106 रन है। लेकिन अगर गब्बर अपनी सबसे बढ़िया पारी देखें तो वो चेन्नई के खिलाफ लगाया गया उनका पहला शतक था। जहां उन्होंने एकतरफा अच्छा प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिला दी।
डेविड वार्नर
अभी तक आईपीएल में पांच हजार रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज थे। लेकिन अब पांचवा नंबर कंगारू खिलाड़ी डेविड वार्नर का आता हैं। जो आईपीएल में 5 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। वैसे तो वार्नर ने 4 बल्लेबाजों के बाद 5 हजार रन बनाएं लेकिन रफ्तार के मामले में वो सबसे आगे हैं। वार्नर आईपीएल इतिहास में सबसे तेज पांच हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। वार्नर ने आईपीएल में 43 की औसत से रन बनाएं हैं। इसके साथ ही वो इस लीग में अभी तक 4 शतक और 46 अर्धशतक लगा चुके हैं। वार्नर की सबसे बढ़िया पारी की बात की जाएं तो वो 126 रनों की है जो उन्होंने 59 गेंदों में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 2017 में खेली थी।
- दीपक कुमार मिश्रा
अन्य न्यूज़