WPL 2025: विमेंस प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन का आगाज, गुजरात और बेंगलुरु के बीच पहला मुकाबला

GT vs RCB
प्रतिरूप फोटो
WPL
Kusum । Feb 14 2025 8:13PM

वहीं डब्ल्यूपीएल के इस सीजन का आगाज रंगारंग कार्यक्रम के साथ शुरू हुआ। वहीं आरसीबी और गुजरात के बीच मुकाबला कोटांबी स्टेडियम, बड़ोदरा में खेला जा रहा है। आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसाल किया। जहां गुजरात पहले बल्लेबाजी कर रही है।

विमेंस प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन की शुरुआत हो चुकी है। पहला मुकाबला गत चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात के बीच खेला जा रहा है। वहीं डब्ल्यूपीएल के इस सीजन का आगाज रंगारंग कार्यक्रम के साथ शुरू हुआ। वहीं आरसीबी और गुजरात के बीच मुकाबला कोटांबी स्टेडियम, बड़ोदरा में खेला जा रहा है। आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसाल किया। जहां गुजरात पहले बल्लेबाजी कर रही है। 

वहीं टॉस जीतने के बाद आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने कहा कि, बड़ौदा में वापस आकर अच्छा लगा। हम एक महीने पहले यहां आए थे। मुझे लगा कि ये गुजरात का घरेलू मैदान होगा, लेकिन ऐसा लग रहा है कि ये हमारा घरेलू मैदान है। हम पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे। ओस एक बड़ा कारक है। इसलिए ओस आने से पहले कुछ ओवर ही खेल लेना बेहतर है। हमारे पास अच्छे अभ्यास सत्र थे, तैयारी अच्छी रही। कुछ बदलाव मजबूरी के किए गए। पेरी, वेयरहम, डैनी और किम चार विदेशी खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में हैं। 

गुजरात की कप्तान एश्ले गार्डनर ने कहा कि, हम भी गेंदबाजी करना चाहते थे। लेकिन कोई बात नहीं। हमने गुजरात की लड़कियों के साथ अच्छा तालमेल बनाया है। हमारी टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ी हैं। शुरुआत करने के लिए उत्साहित हैं। 

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

आरसीबी- स्मृति मंधाना (कप्तान), डेनिएल व्याट-हॉज, एलिस पेरी, राघवी बिष्ट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), कनिका अहूजा, जॉर्जिया वेयरहम, किम गर्थ, प्रेमा रावत, जोशिता वीजे, रेणुका ठाकुर सिंह। 

गुजरात जायंट्स- लॉरा वोल्वार्ड्ट, बेथ मूनी (विकेटकीपर), दयालन हेमलता, एशले गार्डनर (कप्तान), डींड्रा डॉटिन, हरलीन देओल, सिमरन शेख, तनुजा कंवर, सयाली सतघरे, प्रिया मिश्रा, काशवी गौतम।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़