खिलाड़ियों को खेलने की आजादी और आत्मविश्वास देने से मिली जीत: Ajinkya Rahane

Ajinkya Rahane
प्रतिरूप फोटो
ANI

अजिंक्य रहाणे ने खिलाड़ियों को अपने मुताबिक खेलने की ‘आजादी’ और ‘आत्मविश्वास’ देने के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि टीम को इस नीति का पलन करने से ईरानी कप को अपने नाम करने में मदद मिली। मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने ईरानी कप चैम्पियन बनने के लिए टीम को एक करोड़ रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की।

मुंबई । भारत के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने खिलाड़ियों को अपने मुताबिक खेलने की ‘आजादी’ और ‘आत्मविश्वास’ देने के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि टीम को इस नीति का पलन करने से ईरानी कप को अपने नाम करने में मदद मिली। मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने ईरानी कप चैम्पियन बनने के लिए टीम को एक करोड़ रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की।  रहाणे की अगुवाई वाली मुंबई ने पिछले हफ्ते लखनऊ में पहली पारी की बढ़त के आधार पर शेष भारत को पछाड़कर टूर्नामेंट जीतने का 27 साल का इंतजार खत्म किया। 

बीसीसीआई की 50 लाख रुपये की पुरस्कार राशि के अलावा, एमसीए ने सोमवार को एक सम्मान समारोह के दौरान अतिरिक्त एक करोड़ रुपये देने की घोषणा की। इसकी घोषणा एमसीए सचिव अभय हदाप ने की। इस समारोह में रहाणे ने कहा, ‘‘सफलता का कोई रहस्य नहीं है। मैं इस बात पर विश्वास करता हूं कि यह खेल किसी एक खिलाड़ी का नहीं है, इसमें 11 खिलाड़ी खेल रहे हैं और चार-पांच बाहर बैठे हैं। सभी खिलाड़ी समान रूप से महत्वपूर्ण हैं।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘एक कप्तान के रूप में खिलाड़ियों को स्वतंत्रता और आत्मविश्वास देना महत्वपूर्ण है क्योंकि प्रत्येक खिलाड़ी अपनी क्षमता में मैच विजेता है। हर खिलाड़ी की एक जिम्मेदारी होती है. बाहर बैठे लोग ऐसी बातें बता सकते हैं जिसके बारे में मैदान पर एक कप्तान होने के नाते शायद उन्होंने सोचा भी नहीं होगा।’’ इस मुकाबले के मैन ऑफ द मैच भारत और मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान ने कहा कि उन्होंने अपने छोटे भाई मुशीर से उनकी ओर से शतक बनाने का वादा किया था। इस मैच में 222 रन बनाने वाले इस खिलाड़ी ने कहा, ‘‘मैंने उनसे कहा कि अगर मैं पचास पार कर जाऊंगा तो मैं 200 रन बनाऊंगा जिसमें एक शतक तुम्हारे लिए होगा।’’ मुशीर इस मैच के लिए टीम में शामिल होने से पहले ही सड़क दुर्घटना के कारण मुकाबले से बाहर हो गये थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़