IPL 2025 Super Over: आईपीएल में लौटा सुपर ओवर का रोमांच, Delhi Capitals ने सबको पछाड़ कर बनाया ये महा रिकॉर्ड

dc rr
ANI Image
रितिका कमठान । Apr 17 2025 10:22AM

द‍िल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया ये मुकाबला दिल्ली कैप‍िटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुआ था। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने सुपर ओवर के जरिए जीत हासिल की है। इस मैच में जीतने के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने एक और महारिकॉर्ड अपने नाम किया है, जो कि सुपर ओवर से संबंधित है।

इंडियन प्रीमियर लीग के फैंस को जिस पल का इंतजार सालों से था, वो समय आखिरकार बुधवार को आया। कुल 1453 दिन और 293 मैचों के बेहद लंबे इंतजार के बाद आईपीएल में वो देखने को मिला जिसे देखकर फैंस अपने दातों तले उंगलियां दबा लेते है। आईपीएल में बुधवार 16 अप्रैल को सुपर ओवर का रोमांच लौटा है। 

द‍िल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया ये मुकाबला दिल्ली कैप‍िटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुआ था। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने सुपर ओवर के जरिए जीत हासिल की है। इस मैच में जीतने के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने एक और महारिकॉर्ड अपने नाम किया है, जो कि सुपर ओवर से संबंधित है।

बता दें कि दिल्ली अब तक कुल पांच बार सुपर ओवर खेल चुकी है और ये सुपर ओवर में उसकी चौथी जीत है। आईपीएल में अबतक हुए सुपर ओवर में ये अबतक की सबसे अधिक जीत हासिल करने वाली टीम बन गई है। वहीं पंजाब किंग्स सुपर ओवर की बदौलत तीन मुकाबले जीत चुकी है।

बता दें कि आईपीएल में इस बार कुल 1453 दिनों के लंबे इंतजार के बाद और 293 मैचों के बाद दर्शकों को सुपर ओवर का रोमांच देखने को मिला है। दिल्ली की इस जीत के बाद प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिचेल स्टार्क को मिला।

इस मैच में दबाव के बीच भी स्टार्क ने शानदार गेंजबाजी की थी, जिसकी बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने होम ग्राउंड में राजस्थान रॉयल्स को हराया। स्टार्क (4 ओवर में 1/36) ने अंतिम ओवर में नौ रन बचाए। उनके कारण ही मैच सुपर ओवर में पहुंचा, जबकि अंतिम ओवर में मैच पूरी तरह से राजस्थान रॉयल्स के पलड़े में था।

सुपर ओवर में स्टार्क ने शानदार गेंदबाजी दिखाई। उन्होंने सुपर ओवर में सिर्फ दो चौके दिए और दो बेहतरीन रनआउट भी किए। राजस्थान सुपर ओवर में सिर्फ 11 रन बना सकी और दो ओवर भी गिरे, जिसके बाद टीम को ऑलाउट घोषित किया गया था। इसके बाद दिल्ली के लिए सुपर ओवर खेलते हुए केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स ने क्रमश: एक चौका और एक छक्का लगाया। इस मैच में दिल्ली को घरेलू मैदान पर जीत मिली है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़